पटना:राजधानी में मंगलवार सुबह से ही अच्छी धूप खिली है. लोग खुश हैं कि बारिश नहीं हो रही. लेकिन कंकड़बाग और राजेंद्र नगर के निवासी डर के साए में जी रहे हैं. ये डर है जलजमाव का. कंकड़बाग के मलाही पकड़ी, हनुमान नगर, विजयनगर, राजेंद्र नगर, कदम कुआं बाजार, समिति जैसे इलाकों में 4 से 5 फीट तक पानी जमा है. ऐसी हालत में लोग यही सवाल कर रहे हैं कि धूप तो निकल गई है, लेकिन पानी कब निकलेगा.
कई घरों के ग्राउंड फ्लोर में भरा है पानी
कंकड़बाग के कई घरों के ग्राउंड फ्लोर में पानी पूरा भरा हुआ है. वहां बिजली की सप्लाई भी कई दिनों से बंद है. कई लोगों को रेस्क्यू किया गया है. लेकिन पटना के तमाम इलाके अभी भी जलमग्न हैं. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. गौरतलब है कि पटना के राजेंद्रनगर और कंकड़बाग इलाकों में अभी भी पांच से छह फीट पानी जमा है. लोगों का कहना है कि भले ही सरकार दावा कर रही है, लेकिन हालात सुधरने में बहुत दिन लग जाएंगे.