बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में धूप तो निकल गई, लेकिन अब तक नहीं निकला पानी - पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम

कंकड़बाग के कई घरों के ग्राउंड फ्लोर में पानी पूरा भरा हुआ है. वहां बिजली की सप्लाई कई भी दिनों से बंद है. कई लोगों को रेस्क्यू किया गया है. लेकिन पटना के तमाम इलाके अभी भी जलमग्न हैं.

पटना में निकली धूप.

By

Published : Oct 2, 2019, 10:28 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 11:33 AM IST

पटना:राजधानी में मंगलवार सुबह से ही अच्छी धूप खिली है. लोग खुश हैं कि बारिश नहीं हो रही. लेकिन कंकड़बाग और राजेंद्र नगर के निवासी डर के साए में जी रहे हैं. ये डर है जलजमाव का. कंकड़बाग के मलाही पकड़ी, हनुमान नगर, विजयनगर, राजेंद्र नगर, कदम कुआं बाजार, समिति जैसे इलाकों में 4 से 5 फीट तक पानी जमा है. ऐसी हालत में लोग यही सवाल कर रहे हैं कि धूप तो निकल गई है, लेकिन पानी कब निकलेगा.

कई घरों के ग्राउंड फ्लोर में भरा है पानी
कंकड़बाग के कई घरों के ग्राउंड फ्लोर में पानी पूरा भरा हुआ है. वहां बिजली की सप्लाई भी कई दिनों से बंद है. कई लोगों को रेस्क्यू किया गया है. लेकिन पटना के तमाम इलाके अभी भी जलमग्न हैं. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. गौरतलब है कि पटना के राजेंद्रनगर और कंकड़बाग इलाकों में अभी भी पांच से छह फीट पानी जमा है. लोगों का कहना है कि भले ही सरकार दावा कर रही है, लेकिन हालात सुधरने में बहुत दिन लग जाएंगे.

कंकड़बाग के मलाही पकड़ी में लगा जलजमाव

प्रशासन की ओर से लगाया गया राहत कैंप
कंकड़बाग के मलाही पकड़ी इलाके में 3 से 4 फीट तक पानी जमा है. विशेष रूप से मलाही पकड़ी चौक और पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम के पास 4 फीट से ज्यादा पानी है और वहां तक पहुंचना या वहां से निकलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. मलाही पकड़ी के पास प्रशासन की ओर से राहत कैंप लगाया गया है. जहां एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन मौजूद है.

कंकड़बाग के कई इलाकों में जलजमाव पर रिर्पोट

तेजी से चल रहा बिजली आपूर्ति ठीक करने का काम
वहीं राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राज्य सरकार की टीमें पीने का पानी और खाद्य सामग्री वितरित कर रही हैं. बिजली आपूर्ति ठीक करने का काम भी तेजी से किया जा रहा है. पटना के डीएम कुमार रवि ने बताया कि राजधानी के कई इलाकों में राहत शिविर संचालित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि टैंकरों से जलजमाव वाले क्षेत्रों में पानी पहुंचाया जा रहा है.

Last Updated : Oct 2, 2019, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details