बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में सुविधाओं का है घोर अभाव , वरीय अधिकारियों को लिखा पत्र

मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति ठप है. इस संबंध में अस्पताल प्रशासन ने वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा है.

 मसौढ़ी  अनुमंडल अस्पताल
मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल

By

Published : May 4, 2021, 10:33 PM IST

पटना:कोरोनासंक्रमण की दूसरी लहर से पूरे देश भर में इन दिनों हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे में राजधानी पटना के मिनी पीएमसीएच कहे जाने वाले मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति ठप है. ऐसे में सिलेंडर के अभाव में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में अस्पताल प्रशासन ने वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा है.

क्या कहते हैं अस्पताल के उपाधीक्षक
उपाधीक्षक डॉ. संजीता रानी ने बताया कि अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर एवं पहले तल पर एक साथ पाइपलाइन के सहारे 50 बेड के मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति करने की सुविधा देना था, इसके लिए पाइप लाइन का भी पूर्व से काम चल रहा था, लेकिन कई दिनों से काम बंद पड़ा है. संसाधनों की घोर कमी है, जिसके कारण काम नहीं हो पा रहा है. इसके बारे में जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन को कई बार पत्र लिखा गया है.

यह भी पढ़ें:भागलपुर: अस्पताल से नहीं मिली एंबुलेंस तो शव को 'जुगाड़ गाड़ी' से परिजन ले गए घर

स्टाफ की कमी
मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल सिर्फ चार डॉक्टरों के सहारे चल रहा है. अनुमंडल अस्पताल में दंत चिकित्सक समेत कुल 9 चिकित्सक पदस्थापित हैं. इनमें से 5 चिकित्सक करोना पॉजिटिव हो गए हैं और वह होम आइसोलेशन में हैं.

ऑक्सीजन के अभाव में नहीं पा रहा मरीजों का इलाज
वहीं, अनुमंडल अस्पताल में फिलहाल कुल 18 मरीज भर्ती हैं. जिनमें 11 मरीज जनरल इमरजेंसी वार्ड में एवं 7 मरीज कोविड-19 अस्पताल में भर्ती है. 14 कंस्ट्रक्शन मशीन एवं तीन सिलेंडर से इनमें से 17 मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा दी जा रही है. ऑक्सीजन के अभाव में जनरल इमरजेंसी वार्ड के एक मरीज को इलाज नहीं हो पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details