पटना:कोरोनासंक्रमण की दूसरी लहर से पूरे देश भर में इन दिनों हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे में राजधानी पटना के मिनी पीएमसीएच कहे जाने वाले मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति ठप है. ऐसे में सिलेंडर के अभाव में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में अस्पताल प्रशासन ने वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा है.
क्या कहते हैं अस्पताल के उपाधीक्षक
उपाधीक्षक डॉ. संजीता रानी ने बताया कि अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर एवं पहले तल पर एक साथ पाइपलाइन के सहारे 50 बेड के मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति करने की सुविधा देना था, इसके लिए पाइप लाइन का भी पूर्व से काम चल रहा था, लेकिन कई दिनों से काम बंद पड़ा है. संसाधनों की घोर कमी है, जिसके कारण काम नहीं हो पा रहा है. इसके बारे में जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन को कई बार पत्र लिखा गया है.