पटना : बिहार केपंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम(Bihar Panchayati Raj Minister Murari Gautam) ने आज साफ-साफ कहा है कि अखिलेश सिंह को संगठन का ज्यादा तजुर्बा है. इस लिए बिहार में कांग्रेस के नए अध्यक्ष राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह को बनाया गया है. यही सोचकर आलाकमान ने इस तरह का निर्णय लिया है. कहीं भी कोई नाराजगी नहीं है. हमारे महिला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमिता भूषण ने इस्तीफा दिया है. इस मामले से कोई नाराजगी उन्हे नहीं है. उनका टर्म भी पूरा हो गया था और वो बहुत दिन से महिला अध्यक्ष थीं. दूसरे को मौका मिले इस सोच को लेकर उन्होंने ये कदम उठाया है.
ये भी पढ़ें : बिहार के गांव होंगे स्मार्ट, बनेगी ई-लाइब्रेरी और सीसीटीवी लगेंगे- मुरारी गौतम
अनर्गल बयानबाजी कर रही है बीजेपी:बीजेपी पर भी मंत्री मुरारी गौतम ने तंज कसते हुए कहा की बीजेपी के नेताओं के पास कोई काम नहीं है. यही कारण है कि कांग्रेस को लेकर वो तरह तरह की बातें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के केंद्रीय मंत्री जो बिहार के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं. बिहार आकर अनर्गल बयानबाजी करते हैं. जनता देख रही है की वो क्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा की बिहार में अपराध को लेकर जो बाते बीजेपी के नेता जो कुछ कह रहें हैं. पहले उन्हें बीजेपी शासित राज्यों के आंकड़े को भी देखना चाहिए.