बिहार

bihar

पटना: नवनिर्मित 'खादी मॉल' में पार्किंग की नहीं है उचित व्यवस्था

By

Published : Nov 4, 2019, 8:23 PM IST

बता दें कि खादी को बढ़ावा देने और खादी उद्योग से जुड़े कारीगरों के उत्थान के लिए तीन मंजिला खादी मॉल बनाया गया है. वहीं, खादी मॉल बनाने में उद्योग विभाग की ओर से पार्किंग की अनदेखी की गई है. जिससे इलाके में जाम लगने की आशंका जताई जा रही है.

'खादी मॉल' में पार्किंग की नहीं है उचित व्यवस्था

पटना: उद्योग विभाग की ओर से गांधी मैदान के 'खादी ग्राम उद्योग भवन' का पुन र्निमाण कर 'खादी मॉल' बनाया गया है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से मंगलवार को किया जाना प्रस्तावित है. बता दें कि खादी को बढ़ावा देने और खादी उद्योग से जुड़े कारीगरों के उत्थान के लिए तीन मंजिला खादी मॉल बनाया गया है. वहीं, 'खादी मॉल' बनाने में उद्योग विभाग की ओर से पार्किंग की अनदेखी की गई है. जिससे मॉल के बाहर शहर में जाम लगने की आशंका बढ़ गई है.

पार्किंग के लिए बनाई गई जगह

छोटी सी जगह में बनाई गई है पार्किंग
गौरतलब है कि गांधी मैदान स्थित मोना सिनेमा के बगल में नया 'खादी मॉल' बना है. लेकिन तीन मंजिले इस मॉल में पार्किंग की कोई विशेष सुविधा उपलब्ध नहीं है. पार्किंग के लिए छोटी सी जगह बनाई गई है. जिसमें बमुश्किल 50 से 60 टू व्हीलर गाड़ियां ही पार्क हो सकती हैं. खादी मॉल के सामने सड़क पर छोटी सी जगह बनाई गई है. जहां दो से तीन फोर व्हीलर गाड़ियां खड़ी हो सकती हैं.

'खादी मॉल' में पार्किंग की नहीं है उचित व्यवस्था

आए दिन लगता है जाम
बता दें शहर के अलग-अलग हिस्सों पर करीब दर्जन भर शॉपिंग मॉल चल रहे हैं. इनमें किसी के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. कुछ के पास है भी तो वह मानक विहीन हैं. ग्राहक सड़कों पर वाहन खड़ी कर शॉपिंग के लिए अंदर जाते हैं. बाहर सड़कों पर लंबा जाम लग जाता है. लंबे समय तक खरीदारी करने के चलते कई लोगों के वाहन चोरी भी हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में मॉल संचालक वाहन रखवाली की जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लेते हैं. इन सब दुर्व्यवस्थाओं के बावजूद नक्शा विभाग की ओर से कई शॉपिंग मॉल को कानूनी मान्यता देते हुए बाकायदा नक्शा पास कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details