पूर्वी चंपारण(मोतिहारी) :बिहार के निबंधन विभाग (Registration Department of Bihar) के प्रधान सचिव को मोतिहारी जिले से एक सूचना प्राप्त हुई थी कि इस जिले के निबंधन कार्यालय में आए एक व्यक्ति से निबंधन कार्यालय में मौजूद किसी अन्य व्यक्ति ने नाजायज पैसे वसूले हैं.इस मामले को लेकर बिहार निबंधन विभाग के प्रधान सचिव की ओर से दिए आदेश के बाद पटना निबंधन कार्यालय की ओर से निबंधन कराने आने वाले लोगों के लिए वाहन सुविधा (Vehicle facility for land registration) का शुभारंभ किया गया.
ये भी पढ़ें:-बेगूसराय: निबंधन कार्यालय बना भ्रष्टाचार का अड्डा, कमीशन लेकर की जाती है जमीन की रजिस्ट्री
चार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना :पटना निबंधन कार्यालय से बुधवार को चार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. ये वाहन पटना निबंधन कार्यालय में निबंधन कराने आने वाले लोगों को निबंधन कार्यालय तक लाने का काम करने के साथ-साथ उनका निबंधन होने के बाद उन्हें वापस उनके घर तक छोड़ने का काम करेंगे. दो दिन पहले मद्य निषेध विभाग ने इस कार्य योजना को तैयार किया था और ठीक 2 दिनों के बाद पटना निबंधन विभाग ने मद्य निषेध विभाग की योजना को अमलीजामा पहनाते हुए 4 वाहनों को हरी झंडी देकर रवाना किया.