बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: लॉकडाउन में सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए नहीं है भोजन-पानी की व्यवस्था - पटना न्यूज

लॉकडाउन में पटना की सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए इस बार अब तक ना भोजन और ना ही पानी की समुचित व्यवस्था की गई है. पिछले साल लॉकडाउन के समय पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस लाइन से भोजन-पानी की व्यवस्था की गयी थी.

पटना पुलिस
पटना पुलिस

By

Published : May 12, 2021, 7:54 AM IST

पटना: राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इसे काबू करने के लिए 5 मई से 15 मई तक लॉकडाउन लागू है. लॉ एंड आर्डर के साथ-साथ लॉकडाउन का अनुपालन करवाने के लिए सड़कों पर पुलिसकर्मी तैनात हैं. लॉकडाउन के चलते राजधानी पटना के होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा बंद हैं. ऐसे में सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों को भोजन और पानी की समस्या झेलनी पड़ रही है.

यह भी पढ़ें:दरभंगा: गिरफ्तार पप्पू यादव को ले जा रहे पुलिस काफिले को रोका जाप समर्थक, सड़क पर लेटकर की प्रदर्शन

पिछले साल हुई थी व्यवस्था
etv भारत की पड़ताल में पता चला कि पिछले साल लॉकडाउन के समय पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस लाइन से ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था करवाई जा रही थी. लेकिन इस बार अब तक पुलिस कर्मियों के लिए ना ही भोजन और ना ही पानी की समुचित व्यवस्था की गई है.

ऐसे में सवाल उठता है कि सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मी बिना भोजन और पानी के कैसे कोरोना से जंग लड़ पाएंगे. पुलिसकर्मी कैमरा के सामने कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. उन्हें कार्रवाई का डर सता रहा है. हालांकि ऑफ कैमरा उन्होंने अपनी पीड़ा बतायी.

लॉकडाउन के दौरान राजधानी के विभिन्न चौक-चौराहों पर फ्रंटलाइन वर्कर्स के तौर पर पुलिसकर्मी दिन-रात ड्यूटी दे रहे हैं. लेकिन इन सबके बावजूद राज्य सरकार या पुलिस मुख्यालय के द्वारा इनके लिए भोजन और पानी तक की व्यवस्था नहीं की गई है.

भोजन-पानी बगैर कैसे करेंगे ड्यूटी
कुछ पुलिसकर्मियों ने बताया कि वे सुबह अपने घर से ही नाश्ता और खाना खाकर चलते हैं. रात में घर जाने के बाद ही उन्हें भोजन नसीब होता है. पुलिस लाइन में रहने वालों ज्यादा परेशानी हो रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि जब लॉकडाउन है और सभी दुकानें, होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा सब बंद हैं तो सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मी बिना खाए कैसे ड्यूटी करेंगे.

यह भी पढ़ें:यूपी-बिहार बॉर्डर पर फिर गंगा में मिली दर्जनों लाशें, सीओ ने कहा- कर रहा हूं बक्सर DM के आदेश का इंतजार

सभी पुलिस अधीक्षकों को दिया गया है निर्देश
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा कि सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. बाकी सभी बचे जगहों पर भी जल्द ही व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details