बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के इस पुल पर विधायक और सांसदों के आवागमन पर है रोक, जाने पूरा मामला - MLA movement ban in patna

मंदिरी में नाले पर बने एक पुल पर रेलिंग नहीं होने की वजह से आए दिन हादसे होते रहते थे. कुछ दिन पहले एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी. स्थानीय विधाक और सांसद सुध नहीं ले रहे थे. अंत में लोगों ने चंदा जमा कर रेलिंग बनवाई और वहां पोस्टर लगाकर पुल पर विधायक और सांसद के आवागमन पर रोक लगा दी.

patna
patna

By

Published : Jan 15, 2021, 6:55 AM IST

Updated : Jan 15, 2021, 10:18 AM IST

पटनाः राजधानी में एक ऐसा पुल है, जिस पर स्थानीय विधायक और सांसदों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है. इसके लिए बजाप्ता एक पोस्टर लगाकर लिखा गया है कि 'बड़े ही दुख के साथ निवेदन करना पड़ रहा है कि स्थानीय विधायक और सांसद का इस पुल से गुजरना मना है.' माननीयों पर यह रोक स्थानीय लोगों ने लगाई है.

इसी पुल पर बनवाई गई है रेलिंग

विधायक और सांसद ने नहीं ली सुध
दरअसल, पूरा मामला राजधानी स्थित मंदिरी इलाके का है. जहां नाले पर पुल था, लेकिन रेलिंग नहीं होने की वजह से आए दिन हादसे होते रहते थे. लंबे समय से पुल पर रेलिंग निर्माण की मांग की जा रही थी. बीते साल 31 दिसंबर को पुल पार करने के दौरान नाले में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जिसके बाद स्थानीय लोग विधायक और सांसद से मिलकर पुल पर रेलिंग बनवाने की गुहार लगाई, लेकिन माननीय ने सुधी नहीं ली.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंःरूपेश मर्डर से जुड़े हर राज खोलेगी 'भूरी आंख वाली लड़की', तलाश रही पटना पुलिस

लोगों ने चंदा कर बनवाई रेलिंग
उसके बाद लोगों ने चंदा कर पुल पर रेलिंग बनवाई और वहां पर पोस्ट लगाकर स्थानीय विधायक और सांसदों से पुल पर आवागमन नहीं करने की अपील की. अब देखना होगा कि लोगों के इस पहल पर माननीयों पर क्या असर पड़ता है.

Last Updated : Jan 15, 2021, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details