पटनाः राजधानी में एक ऐसा पुल है, जिस पर स्थानीय विधायक और सांसदों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है. इसके लिए बजाप्ता एक पोस्टर लगाकर लिखा गया है कि 'बड़े ही दुख के साथ निवेदन करना पड़ रहा है कि स्थानीय विधायक और सांसद का इस पुल से गुजरना मना है.' माननीयों पर यह रोक स्थानीय लोगों ने लगाई है.
विधायक और सांसद ने नहीं ली सुध
दरअसल, पूरा मामला राजधानी स्थित मंदिरी इलाके का है. जहां नाले पर पुल था, लेकिन रेलिंग नहीं होने की वजह से आए दिन हादसे होते रहते थे. लंबे समय से पुल पर रेलिंग निर्माण की मांग की जा रही थी. बीते साल 31 दिसंबर को पुल पार करने के दौरान नाले में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जिसके बाद स्थानीय लोग विधायक और सांसद से मिलकर पुल पर रेलिंग बनवाने की गुहार लगाई, लेकिन माननीय ने सुधी नहीं ली.