पटना:राजधानी में लॉकडाउन के दौरान भी लगातार चोरों का उत्पात जारी है. इसी क्रम में दीघा थाना क्षेत्र के निराला कॉलोनी में चोरों ने बुधवार और गुरुवार की देर रात उत्पात मचाते हुए चार घरों के ताले को तोड़कर करोड़ों की संपत्ति चोरी कर फरार हो गए.
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी
पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है. मौके पर डॉग स्क्वाड को बुलाया गया है. फिलहाल चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुलिस इस पूरी घटना में कच्छा गैंग के शामिल होने की बाते बता रही है.
क्या कहते हैं पीड़ित
चोरी की इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित देव बली चौबे ने बताया कि पूरे परिवार के साथ खाना-पीना खाकर रात को वह सो गए थे. सुबह जब उठे तो उन्हें यह जानकारी हुई कि चोरों ने उनके घर की खिड़की को काटकर घर के अंदर प्रवेश किया है.
30 अगस्त को थी बेटी की शादी
घर के अंदर उनकी बेटी की शादी के लिए खरीदे गए करीब एक करोड़ रुपये मूल्य के गहने और लाखों रुपये लेकर चंपत हो गए. देव बली चौबे ने बताया कि 30 अगस्त को उनकी बेटी की शादी होने वाली थी. इसी के लिए उन्होंने शादी के जेवर खरीद कर घर में रखे थे. जिसे चोरों ने चुरा लिया.
जांच में जुटी पुलिस
बता दें चार घरों में चोरी की इस घटना को अंजाम देने के बाद चोर करोड़ों रुपये मूल्य के आभूषण और लाखों रुपए कैश लेकर भाग निकले हैं. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को पकड़ने की कार्रवाई है कर रही है.