बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः बेटी से मिलने शिलांग गया था परिवार, घर में हुई चोरी, पुलिस बोली- घर में आदमी रखा करो

पटना में चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. उधर चोरी हो जाने के बाद पुलिस नसीहत दे रही है. मामला पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के एनर्जी पार्क स्थित एफ-1 क्वार्टर में डिप्टी लॉ एडवाइजर के घर हुई चोरी से जुड़ा हुआ है. जहां पुलिस ने पीड़ित परिवार को घर पर आदमी छोड़ जाने की नसीहत दे दी.

पटना में डिप्टी लॉ एडवाइजर के घर चोरी
पटना में डिप्टी लॉ एडवाइजर के घर चोरी

By

Published : Apr 5, 2021, 10:00 AM IST

पटनाःराजधानी पटना में चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला राजधानी के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के एनर्जी पार्क स्थित एफ-1 क्वार्टर का है, जहां चोरों ने बंद पड़े घर को अपना निशाना बनाया. इस घटना में 5 लाख रूपये के जेवर सहित कैश पर चोरों ने हाथ साफ किया.

इसे भी पढ़ेंः रोहतास में चोरी, लूट और छिनतई के 54 मोबाइल फोन बरामद, किसी की गिरफ्तारी नहीं

शिलांग गया था परिवार
विद्युत भवन के डिप्टी लॉ एडवाइजर के घर चोरी मामले में बताया जा रहा है कि घर का पूरा परिवार लॉ एडवाइजर की बेटी से मिलने के लिए शिलांग गया हुआ था. इस वारदात का खुलासा तब हुआ जब परिवार वापस लौटा. घर लौटने पर परिवार वालों के तो होश उड़ गये. दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. अलमारियों को चोरों ने खंगाल रखा था. चारों तरफ सामान बिखरे पड़े थे. चोरों ने सोने का सेट, तीन भर सोना, अंगूठी, पायल, बिछिया, चांदी का सिक्का आदि कई सोने के जेवरात और जरुरी सामान की चोरी कर ली. राज कुमार ने बताया कि उन्हें पुराने-पुराने नोट रखने का शौक है. चोरों ने फटे-पुराने नोट को भी नहीं छोड़ा.

इसे भी पढ़ेंः मधुबनी: काली मंदिर से भगवती का मुकुट सहित 5 लाख रुपये के आभूषण की चोरी

मामले की जांच कर रही पुलिस
चोरी की इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने जब पुलिस को इसकी शिकायत की तो पुलिस ने प्राथमिकी तो बाद में दर्ज की. पहले घर में आदमी छोड़ जाने की नसीहत दे दी. फिलहाल सीसीटीवी फुटेजके आधार पर घटना की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details