बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः वाल्मीकि टाइगर प्रोजेक्ट अधिकारी के घर लाखों की चोरी

हेमकांत ने बताया कि जब वह पटना स्थित अपने घर पहुंचे तो दरवाजा खुला देखा. साथ ही कमरों में सारा सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने बताया कि घर में रखे बेटी और पत्नी के गहनों के साथ चोरों ने नकदी पर भी हाथ साफ कर लिया.

patna
patna

By

Published : Jan 16, 2021, 3:35 PM IST

पटनाः राजधानी में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. ताजा ममाला कंकड़बाग थाना क्षेत्र का है. यहां अशोक नगर इलाके में चोरों ने वाल्मीकि नगर टाइगर प्रोजेक्ट के अधिकारी और वित्त विभाग के डायरेक्टर हेमकांत के घर से लाखों की नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर लिया.

फोन पर मिली चोरी की सूचना
वित्त विभाग के डायरेक्टर हेमकांत ने बताया कि पिछले कई महीनों से वो अपने परिवार के साथ नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते थे. उन्होंने बताया कि उनके कैंपस के बाहर दो कमरों के बने रूम में निजी कंपनी में काम करने वाले लड़के रहते हैं. उन्होंने ने ही फोन पर चोरी की घटना के बारे में सूचना दी.

अधिकारी के घर लाखों की चोरी

ये भी पढ़ें-बिहार में पहली कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद बोले रामबाबू- 'टीके से डरे नहीं आगे आएं'

छानबीन में जुटी पुलिस
हेमकांत ने बताया कि जब वह पटना स्थित अपने घर पहुंचे तो दरवाजा खुला देखा. साथ ही कमरों में सारा सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने बताया कि घर में रखे बेटी और पत्नी के गहनों के साथ चोरों ने नकदी पर भी हाथ साफ कर लिया. गहने और रुपये मिवलाकर कुल लगभग 10 लाख के सामान की चोरी हुई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details