पटना:राजधानी में चोरी की घटनाएं इनदिनों बहुत बढ़ गईं हैं. चोरों ने एनआरआई के घर को इस बार निशाना बनाया है. और लगभग 60 लाख रुपये के सामानों पर हाथ साफ किया है.
पटना में NRI के घर करीब 60 लाख रुपये के सामानों की चोरी, पुलिस गश्ती पर उठे सवाल - Janak Kishore Road of Kadamkuan police station area
राजधानी पटना में अचानक चोरों का आतंक बढ़ गया है. कदमकुआं थाना क्षेत्र के जनक किशोर रोड में चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. एनआरआई के मकान रानी कुंज में घुसे चोरों ने करीब 60 लाख रूपये के सामानों पर अपना हाथ साफ कर दिया है.
![पटना में NRI के घर करीब 60 लाख रुपये के सामानों की चोरी, पुलिस गश्ती पर उठे सवाल पटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9646206-499-9646206-1606204045468.jpg)
एनआरआई के घर लाखों की चोरी
चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने घर पर जाते समय बाहर से गेट पर नए ताले भी लगा दिए. दरअसल एनआरआई अपनी बेटियों के साथ रानी कुंज में रहती है और छठ पर्व को लेकर बगल के अपने रिश्तेदार के यहां पूरा परिवार गया हुआ था. और आज जब उनका परिवार वापस लौटा तो उन्हें इस पूरे घटना की जानकारी हुई.
पुलिस गश्ती पर उठे सवाल
घर में मौजूद पीड़ित सोनल बताती है कि घर में घुसे चोरों ने घरों के पर्दे,टीवी और लाखों के हीरे और सोने के गहने चुरा लिए हैं, तो वहीं घर में रखे साढ़े चार लाख रु कैश को भी चोर अपने साथ लेकर चलते बने. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची कदमकुआं थाने की पुलिस चोरों के धर पकड़ के लिए लकीर पिटती नजर आ रही है. और चोर लगातार राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों में घूम घूम कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.ऐसे में पटना में बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने पुलिसिया गश्ती पर सवाल खड़े कर दिये हैं.