बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में मवेशियों की चोरी, पुलिस ने पिकअप वैन से किया बरामद - पटना में मवेशी चोरी

मसौढ़ी थाना क्षेत्र के तिनेरी गांव में मवेशी की चोरी की घटना प्रकाश में आई है. यहां बीती देर रात तीन लोगों के मवेशी की चोरी हो गयी. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने छानबीन के दौरान वैन में लदे मवेशी बरामद किया है.

Theft of cattle
Theft of cattle

By

Published : Mar 13, 2021, 9:07 AM IST

पटना: राजधानी के मसौढ़ी थाना क्षेत्र मवेशी चोरों का आतंक जारी है. बीती रात चोरों ने मसौढ़ी थाना क्षेत्र के तिनेरी गांव स्थित एक घर के गौशाला में मवेशी चोरीकी घटना को अंजाम दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की निशानदेही पर मवेशियों को पिकअप वैन से बरामद कर लिया. इस संबंध में तिनेरी निवासी पप्पू कुमार ने मसौढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें -पटना: बिहटा में चोरों का आतंक, लाखों के जेवरात और कैश लेकर हुए फरार

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते देर रात उक्त युवक का दो मवेशी और गांव के अन्य दो लोगों का मवेशी चोरी हो गया. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के द्वारा प्राप्त जानकारी पर छानबीन शुरू की.

यह भी पढ़ें -बाइक चुराकर भाग रहे चोर को पुलिस ने पीछा कर पकड़ा

मसौढ़ी थाना के एसएचओ रंजीत रजक ने बताया कि चोरी की गई मवेशियों को पुलिस ने कादिरगंज से बरामद किया है. मवेशी एक वैन में लदे थे. घटना में शामिल आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details