पटना:जिले केआलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक व्यवसायी के घर से कीमती जेवरात समेत लाखों रुपयों पर हाथ फेर दिया. वहीं मौके से चोरों ने इस मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी अपने साथ लेते गए.
पटना में चोरों ने बंद मकान पर बोला धावा, जेवर समेत लाखों पर किया हाथ साफ - नालंदा
पीड़ित गृहस्वामी श्री कृष्ण जन्माष्टमी में भाग लेने नालंदा स्थित अपने गांव गए हुए थे. जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने इत्मीनान से मकान के सभी कमरों को खंगाल डाला. वहीं मौके से चोरों ने लाखों के आभूषण समेत 40 हजार की नकदी भी चोरी कर ली.
जानकारी के मुताबिक गृहस्वामी श्री कृष्ण जन्माष्टमी में भाग लेने नालंदा स्थित अपने गांव गए हुए थे. जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने इत्मीनान से मकान के सभी कमरों को खंगाल डाला. वहीं मौके से चोरों ने लाखों के आभूषण समेत 40 हजार की नकदी भी चोरी कर ली. मामले में पीड़ित गृह स्वामी अनुपम ने बताया कि पूरा परिवार श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने गांव गया हुआ था, इसी क्रम में चोरों ने मकान पर धावा बोल दिया.
जांच में जुटी पुलिस
साथ ही पीड़ित अनुपम ने आगे बताया कि चोरों ने लगभग पांच लाख रुपये का आभूषण और 40 हजार रुपये नकदी की चोरी की है. इतना ही नहीं चोर अपने साथ मकान में लगा सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर भी लेते गए. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने आलंमगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कर दिया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.