बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में 'चोरी वाली रात'! ज्वेलरी दुकान से लाखों के जेवरात और राशन दुकान से 6 लाख कैश उड़ाए - bihar crime news

पटना के संपतचक बाजार में चोरों ने दो दुकानों का शटर काटकर लाखों के सामान और लाखों रुपये कैश की चोरी कर ली. चोरों ने सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी तोड़ दिया है. इस घटना के बाद अन्य लोगों को भी चिंता सताने लगी है.

चोरी
चोरी

By

Published : Aug 12, 2021, 9:01 AM IST

पटनाःराजधानी में चोरी (Crime In Patna) जैसी घटनाएं अब जैसे आम हो गई हैं. ताजा मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र के संपतचक बाजार (Sampatchak Market) का है, जहां बुधवार रात अपराधियों ने एक ज्वेलरी दुकान और राशन दुकान को अपना निशाना बनाया. चोरों ने दुकान का शटकर काटकर लाखों रुपये सहित कीमती जेवरात और सामान पर अपना हाथ साफ कर दिया.

इसे भी पढ़ें- मालसलामी थाने से महज 20 कदम की दूरी पर ड्राई फ्रूट और मोबाइल की दुकान में लूट, पुलिस पर उठे सवाल

चोरों ने जहां ज्वेलरी दुकान से 3 लाख रुपये से अधिक के जेवरात सहित करीब 15 हजार रुपये की चोरी की, वहीं किराना दुकान से लाखों के सामान के साथ 6 लाख रुपये कैश ले उड़े. इतना ही नहीं साक्ष्य छिपाने के लिए चोरों ने सीसीटीवी कैमरे का वीटीआर को भी तोड़ दिया.

देखें वीडियो

"सुबह जब दुकान में आए तो देखे कि 50 हजार रुपये से अधिक के सामान गायब हो गए हैं, जबकि 6 लाख रुपये कैश भी गायब हैं. हमने पुलिस को इसको लेकर आवेदन दे दिया है."- हर्ष कुमार, पीड़ित दुकानदार

"दुकान से चांदी के करीब 3 लाख के जेवरात गायब हैं. 15 हजार के करीब रुपये भी चोर ले उड़े हैं. पुलिस को सूचना देने के बाद उन्होंने कहा कि सीसीटीवी एक्सपर्ट के आने के बाद मामले की जांच की जाएगी."-संजीव, ज्वेलरी दुकानदार

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल करनी शुरू कर दी है. पुलिस को सीसीटीवी का वीटीआर टूटा हुआ मिला है. इस घटना के बाद अन्य व्यवसाइयों में दहशत का माहौल है. लोगों ने पुलिस और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस की गश्ती पर सवाल उठाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- हले कुत्तों को नशीला पदार्थ खिलाकर किया बेहोश, फिर 2 ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना

बता दें कि हाल ही में पटना के बाईपास थाना और चौक थाना क्षेत्र में दो जगहों पर चोरों ने मोबाइल दुकान (Mobile Shop) और ड्राई फ्रूट्स के गोदाम (Dry Fruit Warehouse) में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. बड़ी बात ये कि इस घटना को थाने से महज कुछ दूरी पर ही अंजाम दिया गया था.

राजधानी पटना सहित प्रदेशभर में बढ़ रही चोरी और लूट जैसी घटनाओं को लेकर लोगों में भय का माहौल है. खासकर व्यवसायी और कारोबारी इसे लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details