बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: छत तोड़कर मोटर पार्ट्स की दुकान में घुसे चोर, कैश समेत उड़ाए हजारों के सामान

पटना के दानापुर अनुमंडल अस्पताल मोड़ के समीप दो मोटर पार्ट्स के दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चोरों ने दुकान के करकट तोड़कर 25 हजार नकद समेत कई मोटर पार्ट्स लेकर भाग निकले है. पढ़ें पूरी खबर...

Theft in two motor parts shop in Patna
Theft in two motor parts shop in Patna

By

Published : Aug 2, 2021, 9:16 AM IST

पटना:बिहार के राजधानी पटना में इन दिनों चोरों का आतंक (Crime In Patna) जारी है. ताजा मामला जिले के दानापुर अनुमंडल अस्पताल (Danapur Sub-Divisional Hospital) मोड़ के समीप की है. यहां चोरों ने बीती रात दो मोटर पार्ट्स के दुकान (Motor Parts Shop) में स्टर काटकर करीब 25 हजार नकद समेत कई मोटर पार्ट्स लेकर चलते बने. इस संबंध में दुकानदारों ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है.

यह भी पढ़ें -मालसलामी थाने से महज 20 कदम की दूरी पर ड्राई फ्रूट और मोबाइल की दुकान में लूट, पुलिस पर उठे सवाल

घटना के संबंध में बताया जाता है कि अस्पताल मोड़ स्थित मदन पॉटर्स दुकान में बीते रात चोरों ने दुकान के करकट तोड़कर दुकान में घुस गए. जिसके बाद गल्ले तोड़कर करीब 15 हजार नकद रूपये और कीमती पॉटर्स चोरी कर लिए. वहीं, दूसरी घटना पंडित ट्रैक्टर पॉटर्स दुकान की है. यहां भी करकट तोड़कर चोरों ने गल्ले से करीब 10 हजार नकद रुपये समेत कई कीमती सामान चोरी कर ले गये.

मदन पॉटर्स के मालिक मदन प्रसाद ने बताया कि रात दुकान बंदकर अपने घर पेठिया बाजार गये थे. जब सुबह दुकान खोला तो देखा कि गल्ला और दुकान के करकट टूटा हुआ है. इसके बाद पूरे दुकान की जांच की तो पता चला कि नकद रुपये के साथ-साथ कई कीमती सामान ले गए है. वहीं, पंडित ट्रैक्टर पॉटर्स मालिक राज किशोर शर्मा ने बताया कि चोरों ने गल्ला तोड़कर करीब 10 हजार रुपये नकद लूट लिए और खाली पड़े दुकान का भी ताला तोड़ दिया. जहां चोरों को इस दुकान से कुछ नहीं मिला.

इस चोरों की घटना ने स्थानीय लोगों ने पुलिसिया गश्ती व सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिसिया गश्ती के बाद भी आए दिन चोरी और छिनतई की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसे लोग कैसे खुद को सुरक्षित मान सकते हैं? चोरों के द्वारा रात में बंद दुकान में खुलेआम डाका डाल रहे है. वहीं लोगों का कहना है कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर खुलेआम स्मैक व गांजा की बिक्री की जाती है. जहां पर सुबह से देर रात तक स्मैकर का जमवाड़ा लगा रहता है.

थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि इस चोरी की घटना की सूचना प्राप्त होते ही थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां चोरों ने दुकान का करकट तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जिसमें दुकान के गल्ले में रखे नकद रुपये ले गए है. साथ ही कई कीमती सामान चोरी कर भाग निकले. इस मामलों को लेकर प्राथमिकि दर्ज की गई है. इस पूरे मामले में बिन्दुवार जांच किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें -पहले कुत्तों को नशीला पदार्थ खिलाकर किया बेहोश, फिर 2 ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details