पटना:राजधानी पटना से सटे दुल्हिन बाजार में चोरों का आतंक जारी है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात चोरों ने दुकान की छत का करकट काटकर अंदर घुस गए और नकदी समेत लाखों रुपये के कपड़ों की चोरी कर फरार हो गए.
पीड़ित मॉल संचालक रंजीत कुमार ने बताया कि"रोजाना की तरह रात 8 बजे दुकान बंद करके घर चला गया था. इसी बीच बीती रात 12 बजे के आसपास चोर छत का करकट और प्लाईबोर्ड काट मॉल के अंदर प्रवेश कर गए. काउंटर में रखे 35 हजार नकद समेत दो लाख रुपये के कपड़े लेकर फरार हो गए."
दुकान के अंदर प्रवेश किया तो सामान बिखरा मिला
उन्होंने बताया कि सुबह 7 बजे जब दुकान खोल कर अंदर प्रवेश किया तो सभी सामान बिखरा हुआ पाया. इस दौरान देखा कि दुकान का ऊपरी हिस्सा का करकट और प्लाईबोर्ड काटा हुआ था. इसके बाद घटना की जानकारी दुल्हिन बाजार थाना पुलिस को दी.