बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna: शटर काटकर दुकान में चोरी, CCTV कैमरे में कैद हो गई वारदात - पटना न्यूज

लॉकडाउन के दिनों में पटना जिले के मसौढ़ी में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. चोर आए दिन घरों और दुकानों को निशाना बना रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार रात को चोरों ने एक किराना दुकान का शटर काटकर चोरी की. पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है.

theft
चोरी

By

Published : Jun 6, 2021, 3:58 PM IST

पटना.जिले के मसौढ़ी में इन दिनों चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. आये दिन चोर किसी ना किसी घर या दुकान को अपना टारगेट बना रहे हैं. चोर आराम से घर या दुकान में घुसते हैं और चोरी की घटनाको अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. ताजा मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नादौल बाजार स्थित एक किराना दुकान का है. यहां चोरों ने दुकान का शटर काटकर पहले तो दुकान में प्रवेश किया और फिर बड़े आराम से चोरी कर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें-पटना: मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की बेरहमी से पिटाई, ग्रामीणों ने काटे बाल

दुकान मालिक ने एक चोर को पकड़ा
चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. दुकान मालिक ने पहचान में आए एक चोर को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नदौल बाजार में योगेंद्र साव की किराने की दुकान है. लॉकडाउन के नियमों के अनुसार रोज की तरह शनिवार को भी वह दुकान दोपहर 2 बजे बंद करके घर चले गए थे.

देखें वीडियो

सुबह 4 बजे मिली चोरी की खबर
रविवार सुबह 4 बजे किसी ने फोन पर उन्हें सूचना दी कि उनके दुकान का शटर टूटा हुआ है और सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है. सूचना मिलने के बाद योगेंद्र तुरंत अपने दुकान पर पहुंचे. दुकान की हालत देख उनको समझते देर न लगी कि चोरों ने चोरी की है. तुरंत इस बात की सूचना उन्होंने मसौढ़ी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने पकड़े गए चोर से पूछताछ की है.

40 हजार रुपये हुए चोरी
"दुकान में 40 हजार रुपये था. चोर पूरा पैसा ले गए. कुछ महंगे सामान भी दुकान से गायब हैं. मैंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा. फुटेज के आधार पर एक चोर की पहचान हो पाई. उसे गांव के लोगों की मदद से हमलोगों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया."- योगेंद्र शाव, दुकानदार

यह भी पढ़ें-पहले 'खाकी' टैक्स की वसूली, फिर टमाटर की चोरी, देखें पटना पुलिस का वायरल वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details