बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में चोरों का आतंक, रातभर में एक साथ 7 फ्लैट में हुई चोरी - सात फ्लैट में एक साथ चोरी

पटना में चोरी की घटना (Theft In Seven Flats In Patna) हुई है. श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र में चोरों ने एक साथ सात फ्लैट का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में चोरों का आतंक
पटना में चोरों का आतंक

By

Published : May 15, 2022, 2:57 PM IST

पटना:राजधानी पटना में एक साथ सात फ्लैट में चोरी की घटना (Theft In Seven Flats In Patna) हुई है. चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों का सामान चोरी कर फरार हो गये. घटना श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी इलाके के शिवालिका अपार्टमेंट की है. जहां शनिवार की रात चोरों ने एक साथ सात फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों रुपए की संपत्ति के साथ-साथ लाखों रुपए कैश पर अपने हाथ साफ कर दिए.

ये भी पढ़ें-बगहा: शादी वाले घर में चोरी करता पकड़ाया चोर, लोगों ने खंभे से बांधकर की जमकर पिटाई

सात फ्लैट में एक साथ चोरी:चोरी की ये पूरी घटना अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि 5 से 6 की संख्या में नकाबपोश चोरों ने अपार्टमेंट में घुस कर इस चोरी की घटना को बड़े आराम से अंजाम दिया है. रविवार की सुबह घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को मिली, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.

पुलिस की गश्ती पर उठे सवाल:अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने बताया कि इस अपार्टमेंट में 2 शिफ्टों में दो गार्डों की तैनाती की गई है. बावजूद इसके चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया. चोर बड़ी आसानी से अपार्टमेंट से सामानों को अपने कंधे पर लादकर भाग निकले. चोरी की घटना के बाद अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने श्रीकृष्णापुरी थाना की पुलिस की गश्ती पर सवाल खड़े किए हैं. अपार्टमेंट में रहने वाली मालती देवी ने बताया कि इस इलाके में न ही पुलिस की गश्ती होती है और न ही पुलिसकर्मी कभी दिखाई देते हैं.

इधर घटना की जानकारी मिलते ही श्रीकृष्णापुरी थाना की पुलिस कर्मियों के साथ-साथ डॉग स्क्वॉयड की टीम और एफएसएल की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. वहीं दूसरी और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी अपार्टमेंट के आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरे को खंगालकर चोरों के भागने की दिशा को चिन्हित करने में जुट गए हैं.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: सहरसा एसबीआई बैंक के सेफ से 1.25 करोड़ रुपये का सोना चोरी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details