पटना: राजधानी के आसपास के इलाको में चोरों का आतंक जारी है. आये दिन किसी न किसी के बंद घर को चोर निशाना बना रहे हैं और लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर चंपत हो जा रहे हैं. ताजा मामला रूपसपुर थाना क्षेत्र का है. जहां वरुण कॉलोनी के दो घरों में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
रूपसपुर थानाक्षेत्र के वरुण कॉलोनी निवासी रविन्द्र सिंह और आदित्य शर्मा के होश तब उड़ गए जब उन्हें सूचना मिली कि उनके घर में चोरी हुई है. पड़ोसियों की ओर से सूचना मिलने के बाद दोनों अपने-अपने घर पहुंचे तो देखा आलमारी का ताला टूटा हुआ था. ऐसे में चोर लाखों के जेवर के साथ नकद चुरा कर फरार हो गए.
रूपसपुर में चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी की नकद समेत लाखों के जेवर लेकर फरार चोर
पेट्रोल पंप मालिक रविन्द्र सिंह अपने घर में ताला लगाकर कहीं बाहर गए हुए थे. इसी बीच चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया. नकद समेत लाखों के जेवर लेकर चोर फरार हो गए. इतना ही नहीं चोरों ने बड़े आराम से उसी कॉलोनी के दुसरे घर को भी निशाना बनाया. जहानाबाद के रहने वाले आदित्य शर्मा के घर से चोरों ने लाखों की चोरी कर ली. दोनों को सुबह उनके पड़ोसियों ने चोरी की सूचना दी. जिसके बाद दोनों अपने-अपने घर पहुंचे तो देखा की सारा सामान अस्त व्यस्त था. साथ ही अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था. ऐसे में अलमारी से सारे कीमती सामान गायब थे.
ग्रिल का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर
घटना की सूचना पर पहुंची रूपसपुर पुलिस ने दोनों घरों का जायजा लिया. पुलिस ने दोनों घरों के मालिकों से चोरी किए गए सामानों की जानकारी लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित मकान मालिक ने बताया कि चोरी किए गए सामान में नकद और लाखों के गहने थे. जिसे चोर अपने साथ ले गए. उन्होंने बताया कि चोर ग्रिल का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे और चोरी की घटना को अंजाम दे कर आसानी से फरार हो गए.
'पुलिस करती है सिर्फ खनापूर्ती'
एक महीने पहले भी वरुण कॉलोनी में चोरी की घटना घटी थी. जिसमें पुलिस अब तक चोर को नहीं पकड़ पाई है. पीड़ित मकान मालिकों का कहना है कि पुलिस गश्ती के नाम पर सिर्फ खनापूर्ती करती है. चोर आराम से चोरी कर फरार हो जाते हैं और पुलिस को सुराग तक नहीं मिलता.