पटनाः बिहार के पटना में अपार्टमेंट में चोरी की घटना सामने आई है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि चार चोर किस तरीके से फ्लैट का ताला तोड़कर घर से सामान निकाल रहे हैं. मामला रूपसपुर थाना क्षेत्र के रामजयपाल पथ स्थित अपर्णा कॉलोनी के विजन गैलेक्सी अपार्टमेंट का बताया जा रहा है. 3 फ्लैट में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.
तीन फ्लैट में चोरीः इसकी जानकारी पटना के विजन ग्लैक्सी अपार्टमेंट में रहने वाले उमेश मिश्रा ने थाने को दी. उन्होंने बताया कि अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 401, 403, 217 में अज्ञात चोरों चोरी को अंजाम दिया है. दो फ्लैट मालिक छठ पूजा में अपने गांव मधुबनी गए हुए हैं. जबकि अन्य बिहार से बाहर रह रहे हैं. इसी दौरान चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर चोरी की है.
"फ्लैट नंबर 401 के मालिक अनिमेश दत्ता, 403 नंबर फ्लैट के मालिक एके दत्ता छठ में मधुबनी गए हुए हैं. फ्लैट नंबर 217 के मालिक अमतेंदु वत्स मुंबई में एसबीआई में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं. फिलहाल वह अपने परिवार के साथ मुंबई में ही है.-उमेश मिश्रा, फ्लैट111 निवासी