पटना:राजधानी में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी इलाके से चोरी, डकैती, छिनतई और लूट की घटनाएं सामने आती रहती है. ताजा मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र के बहादुरपुर हाऊसिंग कॉलोनी इलाके के पास का है. जहां पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें-जदयू नेता के बयान पर भड़का राजद, कहा- दलितों से माफी मांगें नीतीश कुमार
अधिवक्ता के घर चोरी
बताया जा रहा है कि मकान मालिक किसी काम से वैशाली गये थे. जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने करीब सात लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने अधिवक्ता के घर चोरो ने ताला तोड़कर अलमीरा में रखे कीमती गहने और कपड़े सहित लाखों नकदी लेकर फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, पीडित विकास ने बताया कि हम लोग किसी काम से बाहर गये थे और घर मे कोई नहीं था, जिसका फायदा चोरो को मिला और कीमती गहने चोरी कर फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है.