बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मसौढ़ी थाने से 500 मीटर दूर मोबाइल दुकान में चोरी - bihar news

बीती रात चोरों ने मसौढ़ी बाजार स्थित एक मोबाइल की दुकान पर हाथ साफ कर दिया. दुकानदार की मानें तो चोरों ने 2.5 लाख रुपए के सामान की चोरी की है.

मसौढ़ी थाने
मसौढ़ी थाने

By

Published : Jun 2, 2020, 4:08 PM IST

पटना:मसौढ़ी में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते रात चोरों ने मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर 2.5 लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया. हैरान कर देने वाली बात ये रही कि इस दुकान से महज 500 मीटर की दूरी पर मसौढ़ी थाना है.

पूरा मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र के मसौढ़ी बाजार का है. यहां मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दुकानदार मालिक अनिल कुमार सिंह की मानें तो चोरों ने बगल की लोहे दुकान से एंट्री कर इस वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने दुकान में रखे लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया. चोरी इतनी सफाई से की गई कि बगल में स्थित प्राइवेट क्लिनिक में मौजूद लोगों को भी इसकी भनक नहीं लगी.

सेंधमारी कर की गई चोरी

जांच में जुटी पुलिस
चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. मामले में पूछताछ की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. चोरी की इस वारदात के बाद दुकानदारों में खौफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details