बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में ज्वेलरी दुकान में लाखों की चोरी, सरसों के खेत में पड़ी मिली तिजोरी - etv bharat

पटना में चोरी की वारदात (Theft in jewelery shop in patna) से हड़कंप मच गया. चोरों ने ज्वेलरी दुकान में चोरी के बाद खाली तिजोरी को 400 मीटर की दूरी पर सरसों के खेत में फेंक दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पटना में चोरी की वारदात
पटना में चोरी की वारदात

By

Published : Feb 5, 2022, 5:58 PM IST

पटना:राजधानी पटना में चोरों का आतंक (Terror of Thieves in Patna) जारी है. बीती रात चोरों ने राजधानी के गोपालपुर थाना क्षेत्र में ज्वेलरी दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर दुकान से करीब 7 लाख से अधिक की ज्वेलरी उड़ा ले गए. इस वारदात के बाद ग्रामीणों में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश देखा जा रहा है. दरअसल, गोपालपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर कछुआरा में प्रमोद कुमार की गणपति ज्वेलर्स दुकान को निशाना बनाया. उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात 2 बजे गोपालपुर थाने से उन्हें चोरी की वारदात की सूचना मिली.

ये भी पढ़ें-पटना में शादी समारोह में विदाई से पहले गहने की चोरी, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

सूचना मिलते ही प्रमोद कुमार आनन-फानन में अपनी दुकान पहुंचे. दुकान की तिजोरी जिसमें ज्वेलरी के सामान रखे थे वह गायब था. आसपास खोज खबर के बाद दुकान से लगभग 400 मीटर की दूरी पर एक खेत में उनकी तिजोरी से की हुई पाई गई. सरसों के खेत में फेंकी गई तिजोरी पुलिस ने बरामद की. तिजोरी में रखी गई ज्वेलरी गायब थी. पुलिस आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है.

इधर, मनोहरपुर कछुआरा गांव के मुखिया मनोज कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में चोरों ने आतंक मचा रखा है. चोरों के हिम्मत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि घर में रखी मोटरसाइकिल को भी चोर उड़ा ले जा रहे हैं. घटना के बाद गोपालपुर थाना के प्रभारी से बात करने पर उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक इस मामले में दुकानदार के द्वारा कोई लिखित शिकायत उन्हें प्राप्त नहीं हुई है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details