बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU MLC के घर लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस - जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर

घटना के वक्त जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर चुनाव प्रचार करने के लिए भागलपुर गए हुए थे. साथ ही घर का स्टाफ भी कुछ काम से घर के बाहर गया था. इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने  एमएलसी के घर से दो लाख नकद, दो घड़ी और लैपटॉप लेकर फरार हो गए.

JDU MLC

By

Published : Oct 14, 2019, 2:18 PM IST

पटना:राजधानी में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. आम से लेकर खास सभी अपराधियों के निशाने पर है. ताजा मामला अगमकुआं थाना इलाके का है. यहां चोरों ने जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर के घर को अपना निशाना बनाया और वहां से लोखों की संपत्ति और नकद लेकर चंपत हो गए.

लाखों का सामान चंपत हो गए चोर

चुनाव प्रचार करने गए थे MLC
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर चुनाव प्रचार करने के लिए भागलपुर गए हुए थे. साथ ही घर का स्टाफ भी कुछ काम से घर के बाहर गया था. इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने एमएलसी के घर से दो लाख नकद, दो घड़ी और लैपटॉप लेकर फरार हो गए.

जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर का घर

जांच में जुटी पुलिस
बाजार का काम खत्म कर जब स्टाफ घर लौटा तो घर की हालत देख वह चौंक उठा. स्टाफ ने फौरन इसकी सूचना अपने मालिक को दी. एमएलसी ने तुरंत पुलिस को इस संबंध में बताया. जिसके बाद मामले में थानेदार संजीत कुमार सिन्हा पुलिसबल के साथ मौके पर घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details