बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में वकील के घर भीषण चोरी, लाखों रुपये के सामान लेकर चोर फरार - Theft In Advocate Upendra In Patna

राजधानी पटना के कंकड़बाग में वकील के घर चोरी हुई है. वकील उपेंद्र कुमार के घर में चोरों ने लाखों रुपये के सामानों की चोरी कर ली है. पढे़ं पूरी खबर..

वकील
वकील

By

Published : Sep 25, 2022, 10:52 AM IST

पटना:राजधानी पटना में वकील के घर में चोरी की वारदात(Theft in house of lawyer at Patna) हुई है. बताया जा रहा है कि चोरों ने घर में अंदर आने के लिए घर के खिड़की को तोड़कर अंदर घुसे और रुपये, गहने और कुछ जरुरी कागजात के साथ महंगे सामानों की चोरी फरार हो गये हैं. जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है. जिसके बाद घर में चोरी के मामले में वकील ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामला पीसी कॉलोनी का है.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में बाइक चोरी करता चोर चढ़ा भीड़ के हत्थे, बड़ी मुश्किल से पुलिस ने बचाई जान

कंकड़बाग में वकील के घर में चोरी:दरअसल यह मामला जिले के पीसी कॉलोनी निवासी वकील उपेंद्र कुमार के घर में घुसे चोरों ने पत्नी के लाखों रुपए के जेवरात के साथ ही कैश (Theft In Advocate Upendra In Patna) पर भी हाथ साफ कर दिया. बताया जाता है कि वकील उपेंद्र के घर में खिड़की के जरिए घुसे चोरों ने पूरी घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बारे में बताया गया कि वकील अपने परिवार के साथ इलाहाबाद और अयोध्या दर्शन के लिए गए हुए थे.

वकील उपेंद्र कुमार ने बताया"जब दर्शन के बाद पटना के कंकड़बाग पीसी कॉलोनी अपने घर पहुंचे और घर के पहले दरवाजे को खोलकर अंदर घुसे और घर के अंदर के दरवाजे को खोला तो उस कमरे में रखे अलमीरा क्लॉक को टूटा हुआ पाया फिर एहसास हुआ कि घर में घुसे चोरों ने घर में खिड़की को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है".

लाखों रुपये की चोरी का मामला: इधर वकील उपेंद्र की पत्नी ने बताया कि उनके कमरे में रखे अलमीरा में रखे लाखों रुपए के सोने और चांदी के आभूषण, डेढ़ लाख रुपए कैश की चोरी कर वहां से फरार हो गये. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरु कर दी है. आसपास के घर के सीसीटीवी फूटेज को भी खंगाला जा रहा है ताकि पुलिस जल्द उन चोरों के पास पहुंच पाये.

बगहा में भीड़ का इंसाफ: बाइक चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा, रातभर पेड़ से बांधकर पीटा, देखें VIDEO


ABOUT THE AUTHOR

...view details