दानापुर:राजधानी पटना से सटे आसपास इलाके में चोरों का आंतक बढ़ गया है. ताजा मामला दानापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर का है. इस बार चोरों ने पूर्व मुखिया के घर में चोरी (Theft in house of Former Mukhiya) की है. जहां से नकद समेत करीब 10 लाख रुपये के जेवरात चोरी हुई है. पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में शिकायत की है.
यह भी पढ़ें:दिल दहला देने वाला VIDEO: बाइक चोरी के आरोप में युवक को पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा
बेटे का इलाज कराने मनेर गए थे:जानकारी के मुताबिक पूर्व मुखिया सुरेंद्र राय अपने बेटे का इलाज कराने के लिए गौरेयास्थान मनेर गए थे. जिस वजह से घर में कोई नहीं था. चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया. फिर घर में रखे गोदरेज के लॉक को तोड़ा. जिसमें सोने और चांदी के जेवरात रखे थे. मंगलवार की सुबह जब घर के लोग लौटे तो देखा कि ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है. जिसके बाद चोरी की शिकायत थाने में की गई.