बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर: पूर्व मुखिया के घर से 10 लाख के आभूषण की चोरी - पूर्व मुखिया सुरेंद्र राय

दानापुर में चोरी का एक मामला सामने आया है. चोरों ने पूर्व मुखिया के बंद घर को निशाना बनाया और करीब 10 लाख के जेवरात चोरी कर फरार हो गए. मामले की शिकायत थाने में की गई है. वहीं पुलिस जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर...

दानापुर में चोरी
दानापुर में चोरी

By

Published : Mar 29, 2022, 10:27 PM IST

दानापुर:राजधानी पटना से सटे आसपास इलाके में चोरों का आंतक बढ़ गया है. ताजा मामला दानापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर का है. इस बार चोरों ने पूर्व मुखिया के घर में चोरी (Theft in house of Former Mukhiya) की है. जहां से नकद समेत करीब 10 लाख रुपये के जेवरात चोरी हुई है. पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में शिकायत की है.

यह भी पढ़ें:दिल दहला देने वाला VIDEO: बाइक चोरी के आरोप में युवक को पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा

बेटे का इलाज कराने मनेर गए थे:जानकारी के मुताबिक पूर्व मुखिया सुरेंद्र राय अपने बेटे का इलाज कराने के लिए गौरेयास्थान मनेर गए थे. जिस वजह से घर में कोई नहीं था. चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया. फिर घर में रखे गोदरेज के लॉक को तोड़ा. जिसमें सोने और चांदी के जेवरात रखे थे. मंगलवार की सुबह जब घर के लोग लौटे तो देखा कि ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है. जिसके बाद चोरी की शिकायत थाने में की गई.

जांच में जुटी पुलिस:थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार करीब 10 लाख के जेवरात चोरी होने की रिपोर्ट है. दानापुर थानाध्यक्ष अजित कुमार साहा ने कहा कि चोरी की घटना हुई है. पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अभी चोरों की पहचान नहीं हुई है. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल जारी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि चोरी की घटनाएं क्षेत्र में लगातार हो रही है. इसको लेकर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं.

यह भी पढ़ें:नालंदा में बंद घर का ताला तोड़कर 22 लाख की चोरी, 5 लाख नकद और 16 लाख के जेवर गायब

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details