पटना:राजधानी पटना में ठंड के मौसम में चोरी की घटनाएं बढ़ गईं हैं. कई इलाकों में चोरी की घटना से लोग परेशान हैं. पटना से सटे ग्रामीण इलाकों में भी चोरी की वारदात काफी बढ़ चुकी है. ताजा मामला पटना जिले के बिहटा थाना (Theft In Bihta Police Station Area) क्षेत्र के गुलटेरा बाजार का है. जहां एक मकान को बीती रात चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति की चोरी की है. इस घटना से लोगों में नाराजगी है.
ये भी पढ़ें-बिहटा में दहेज की खातिर महिला की गला दबाकर हत्या, आरोपी ससुरालवाले फरार
लाखों रुपए के आभूषणों की चोरी:दरअसल, बिहटा के गुलटेरा बाजार स्थित एक किराए के मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. घर में रहने वाले सभी लोग बालाजी का दर्शन करने गए हुए थे. उसी बीच चोरों ने घर की रेकी की और रात में ही घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सुबह जब स्थानीय लोगों ने देखा कि घर का ताला टूटा पड़ा है. तब इसकी जानकारी परिजनों को दी गई. आनन-फानन में वे लोग यहां पहुंचे और देखा कि घर के ताले को तोड़कर घर से सारे महंगे आभूषणों की चोरी कर ली गई है और साथ ही नगदी की भी चोरी की गई है.