पटना:राजधानी पटना में चोरों का आतंक जारी है. ताजा मामला पटना जिले के बिहटा थाना इलाके का है. जहां बिहटा थाना से महज 400 मीटर दूरी पर काशीनाथ एवं सन्स किराना दुकान (Theft in shop in Patna) में बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर लाखों के नकदी समेत कीमती सामान लेकर फरार हो गया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-पटना में चोरी करने आए युवक की पिटाई के बाद मौत, डॉक्टर और किराएदार गिरफ्तार
सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई वारदात:चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. जहां सीसीटीवी में साफ तौर पर दिख रहा है कि तीन नकाबपोश चोर दीवार तोड़ कर अंदर घुसते हैं और सबसे पहले दुकान के काउंटर पर अटैक करते हैं. फिर काउंटर के अंदर रखे लगभग 3 लाख रुपए नकद सहित दूकान में रखे कीमती सामान लेकर फरार (Lakhs stolen from shop in Bihta) हो गए. तुकान के मालिक सरवन कुमार उर्फ भोला ने बताया कि वो बीती रात लगभग 9:00 बजे के आसपास दुकान बंद कर घर चले गए थे. वहीं अगले दिन रविवार को सुबह 10:00 बजे दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है और दुकान के पीछे के दीवार में छेद है. इसके बाद पीछे देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था और दुकान का काउंटर खाली था. इसके अलावा दुकान से कई कीमती किराना के समान गायब है. दुकान के मालिक के अनुसार 3 लाख से ज्यादा रुपये की चोरी की गई है.