बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ग्रिल काटा... फिर घर में किया प्रवेश... आराम से की चोरी... घर में सोए लोगों को भनक तक नहीं लगी - Theft in Mahavir Colony of Bahadurpur police station area

अपराधियों के हौसले इन दिनों काफी बुलंद हैं. बिहार की राजधानी पटना में चोरी की वारदात को अपराधी अंजाम दे रहे हैं. चोरी की घटना से पुलिसिंग पर सवाल उठ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

theft
theft

By

Published : Oct 15, 2021, 4:24 PM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना (Patna) में शुक्रवार तड़के भीषण चोरी हुई है. घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के नया टोला महावीर कॉलोनी की है. चोर ढाई लाख रुपये की सामग्री अपने साथ ले गये. जिस घर में चोरी हुई वह मकान एक चिकित्सक का है. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

इन्हें भी पढ़ें- पड़ोसी से विवाद ने लिया हिंसक रूप, 2 लोगों की चाकू गोदकर हत्या, 1 की हालत नाजुक


मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के सुबह 4 से 5 बजे डॉ विकाश सिंह अपने घर में सोये हुए थे. इसी बीच चोर ग्रिल काटकर घर में प्रवेश कर गये. चोर अपने साथ 2 महंगे लैपटॉप, मोबाइल सहित लगभग ढाई लाख रुपये की सामग्री अपने साथ ले गये. इस मामले में पीड़ित डॉक्टर की सूचना पर बहादुरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

इन्हें भी पढ़ें- अपराधियों ने युवक को चाकू मारकर किया घायल, शिकायत पर पुलिस ने नहीं की थी सुनवाई

चोरी की इस घटना से लोगों में हैरानी है. हैरानी इस बात को लेकर है की अपराध के समय परिवार के सदस्य कमरे में गहरी नींद से सो रहे थे. उन्हें इसकी भनक नहीं लगी. वहीं एक बार फिर पुलिस की गस्ती पर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि चोर ज्यादातर खाली घरों को अपना निशाना बनाते हैं. बावजूद इसके इस घटना में घर के सदस्यों की मौजूदगी में हुई चोरी से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में लूटपाट या छिनतई जैसी घटना की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details