पटनाः बिहार की राजधानी पटना (Patna) में शुक्रवार तड़के भीषण चोरी हुई है. घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के नया टोला महावीर कॉलोनी की है. चोर ढाई लाख रुपये की सामग्री अपने साथ ले गये. जिस घर में चोरी हुई वह मकान एक चिकित्सक का है. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
इन्हें भी पढ़ें- पड़ोसी से विवाद ने लिया हिंसक रूप, 2 लोगों की चाकू गोदकर हत्या, 1 की हालत नाजुक
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के सुबह 4 से 5 बजे डॉ विकाश सिंह अपने घर में सोये हुए थे. इसी बीच चोर ग्रिल काटकर घर में प्रवेश कर गये. चोर अपने साथ 2 महंगे लैपटॉप, मोबाइल सहित लगभग ढाई लाख रुपये की सामग्री अपने साथ ले गये. इस मामले में पीड़ित डॉक्टर की सूचना पर बहादुरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.