बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर में खनन विभाग पदाधिकारी के भाई के घर लाखों की चोरी - etv bharat news

पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात बंद पड़े घर का ताला तोड़कर बदमाशों ने चोरी की घटना (Theft Incident in Danapur) को अंजाम दिया और लाखों की जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

Theft in Danapur by breaking lock
खनन विभाग पदाधिकारी के भाई के घर चोरी

By

Published : Dec 8, 2021, 4:03 PM IST

पटना:राजधानी पटना से सटे दानापुर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाओं में तेजी वृद्धि हो रही है. ताजा मामला साह टोली का है. जहां खनन पदाधिकारी के भाई संजय कुमार के घर का ताला तोड़कर बदमाशों ने दानापुर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस चोरी की वारदात में चोरों ने तकरीबन 5 लाख के सोने-चांदी के जेवरात 12 हजार की नकदी (Jewelry Stolen in Patna) उड़ा दिये. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

ये भी पढ़ें- पटना जंक्शन पर दो गुटों में झड़प, कई गाड़ियों के टूटे शीशे

जानकारी के मुताबिक, छपरा में पदस्थ खनन पदाधिकारी शिव चंद्र प्रसाद के भाई संजय कुमार का दानापुर के साह टोली में मकान है. उनका पूरा पंचायत चुनाव के लिए घर गया था और उनके साह टोली के मकान में ताला बंद था. मंगलवार की रात घर का ताला तोड़कर चोर उनके घर में घुस गये और तिजोरी तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गये. बताया जा रह है कि चोर उनकी लाइसेंसी राइफल ले जाने के फिराक में थे, लेकिन आसपास के लोगों की आवाज सुनकर वे भाग गये.

देखें वीडियो

इस संबंध में गृहस्वामी संजय कुमार ने बताया कि वे चुनाव प्रचार के लिए पतलापुर अपने गांव गए हुए थे और घर खाली था. चोर घर का ताला तोड़कर घुस गए और चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं, थाना अध्यक्ष अजित कुमार साहा ने बताया कि चोरी की घटना हुई है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है. जल्द ही चोर को पकड़ लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में कोर्ट परिसर में पेड़ पर चढ़ी युवती, 2 घंटे तक चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details