पटना:राजधानी पटना से सटे दानापुर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाओं में तेजी वृद्धि हो रही है. ताजा मामला साह टोली का है. जहां खनन पदाधिकारी के भाई संजय कुमार के घर का ताला तोड़कर बदमाशों ने दानापुर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस चोरी की वारदात में चोरों ने तकरीबन 5 लाख के सोने-चांदी के जेवरात 12 हजार की नकदी (Jewelry Stolen in Patna) उड़ा दिये. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
ये भी पढ़ें- पटना जंक्शन पर दो गुटों में झड़प, कई गाड़ियों के टूटे शीशे
जानकारी के मुताबिक, छपरा में पदस्थ खनन पदाधिकारी शिव चंद्र प्रसाद के भाई संजय कुमार का दानापुर के साह टोली में मकान है. उनका पूरा पंचायत चुनाव के लिए घर गया था और उनके साह टोली के मकान में ताला बंद था. मंगलवार की रात घर का ताला तोड़कर चोर उनके घर में घुस गये और तिजोरी तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गये. बताया जा रह है कि चोर उनकी लाइसेंसी राइफल ले जाने के फिराक में थे, लेकिन आसपास के लोगों की आवाज सुनकर वे भाग गये.