बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: मसौढ़ी में बंद घर में चोरी, नकदी समेत लाखों के जेवरात उड़ाए - Bihar News

बिहार के पटना में बंद घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने आलमीरा में रखे नकदी और जेलरात ले गए. सूचना मिलने के बाद गृहस्वामी ने पुलिस में चोरी की घटना की जानकारी दी है. शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 4, 2023, 3:59 PM IST

पटनाःबिहार के पटना में चोरी (theft in patna) का मामला सामने आया है. घटना जिले के मसौढ़ी की है. मसौढ़ी थाना क्षेत्र के गिरीजा मार्केट स्थित एक मकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. पूरे मामले में गृह स्वामी सुधीर कुमार गुप्ता ने मसौढ़ी थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया है. सुधीर कुमार की माने तो वह बीते कुछ दिन पहले अपने घर का दरवाजा बंद कर चले गए थे. रविवार की सुबह में उनके किराएदार ने उन्हें फोन पर चोरी की सूचना दी कि उनके घर का दरवाजा टूटा हुआ है.

यह भी पढ़ेंःPatna News: पुलिस इस तरह लाई 24 लोगों के चेहरे पर मुस्कान, जानिए क्या है वजह

सोने की चेन अंगूठी और नगदी गायबःचोरी की सूचना मिलने के बाद सुधीर तुरंत मसौढ़ी पहुंचे. जब वो घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है. सुधीर ने जब अपने आलमीरा की तरफ देखा तो आलमीरा का भी ताला टूटा हुआ था. सुधीर को समझते देर न लगी कि उसके घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जब आलमीरा को खंगाला तो पाया कि उसमें रखा हुआ कीमती सोने की चेन अंगूठी और नगदी गायब है.

दो लाख से ऊपर की सामान की चोरीःकुल मिलाकर माने तो चोरो के द्वारा करीब दो लाख से ऊपर की सामान की चोरी की गई है. पीड़ित की शिकायत पर मसौढ़ी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि मसौढ़ी में चोरी का मामला नहीं थम रहा है. आए दिन चोर किसी न किसी दुकान या घर को अपना निशाना बना रहा है. चोर बड़े ही आराम से बंद घर के अंदर प्रवेश कर जाते हैं और चोरी की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं. जानकारी मिलने के पुलिस छानबीन में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details