बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Crime In Patna: नौबतपुर में ताला तोड़कर बंद घर से लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस - नौबतपुर इलाके में 8 लाख रुपये मूल्य की चोरी

राजधानी पटना के नौबतपुर इलाके में 8 लाख रुपये मूल्य की चोरी हुई है. चोर जेवर, नकद और कई कीमती सामान अपने साथ ले गये. मकान मालिक के आवेदन पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

नौबतपुर में चोरी
नौबतपुर में चोरी

By

Published : Jan 14, 2022, 4:13 PM IST

पटना: राजधानी पटना में इन दिनों चोरों ने (Crime In Patna) आतंक मचा रखा है. आए दिन चोरी की घटनाओं से लोग परेशान हैं. गुरुवार रात पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर में एक बंद पड़े मकान में चोरी (Theft In Closed House In Patna) की घटना को अंजाम दिया है. मकान का ताला तोड़कर चोर करीबन पांच लाख मूल्य के गहने, एक लाख रुपये नकद, कपड़े, बर्तन सेट सहित अन्य कीमती सामान ले गये. पीड़ित माकान मालिक के अनुसार करीब 8 लाख रुपये मूल्य की चोरी की गई है. नौबतपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- शटर काटकर चिकन लॉलीपॉप खाया, कोल्ड ड्रिंक्स से बुझाई प्यास, फिर...
पीड़ित मकान मालिक नौबतपुर निवासी करनु साव पेशे से व्यापारी हैं. नौबतपुर में उनका दो मकान है. पहला नौबतपुर स्थित कुम्हार टोली में और दूसरा बिक्रम मोड़ के पास पुरुषोत्तमपुर में. गुरुवार की रात 8 बजे पुरुषोत्तमपुर वाले मकान में ताला बंद कर करनु साव परिवार के साथ नौबतपुर स्थित कुम्हार टोली में बने अपने पहले वाले मकान पर चले गए. इसी बीच शुक्रवार सुबह में पुरुषोत्तमपुर वाले माकान में चोरी की जानकारी मिली.

नौबतपुर में ताला तोड़कर लाखों की चोरी

घर पर पहुंचने पर करनु साव के परिवार के लोगों ने देखा कि मेन गेट के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और सिर्फ दरवाजा बंद था. मकान मालिक के बेटे सूरज कुमार ने बताया कि घर के तीन कमरे का ताला टूटा हुआ था. गोदरेज और बक्सा का सामान बिखरा पड़ा हुआ था. नकद, जेवर सहित 8 लाख की चोरी हुई है. मकान मालिक की सूचना पर पुलस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-पटना में चाचा-भतीजा चोर गिरोह का भंडाफोड़, भारी मात्रा में ज्वेलरी और सोनार के साथ 3 गिरफ्तार

नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि थानाक्षेत्र के विक्रम मोड़ के पास पुरुषोत्तमपुर में एक बंद पड़े मकान में चोरी की घटना हुई है. मालिक के तरफ से अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में आवेदन किया गया है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


ये भी पढ़ें-MLC चुनाव: छात्र जनशक्ति परिषद को राजद से कितनी सीटें चाहिये? तेजप्रताप ने दिया यह जवाब

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details