पटना:जिले के मालसलामी थाना क्षेत्र के भरतपुर सिमली इलाके में आटा-मैदा कारोबारी भोला प्रसाद के घर अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर कीमती गहने समेत लगभग दो लाख रुपये की चोरी कर ली. भोला प्रसाद अपने परिवार के साथ पटना से बाहर रिश्तेदार के घर गए थे.
पटना: आटा कारोबारी के घर में चोरों ने मचाया आतंक, गहने समेत लाखों की चोरी - पटना
गृह स्वामी परिवार समेत जिले से बाहर गए थे. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने बड़ी आसानी से मुख्यद्वार का ताला तोड़कर घर मे प्रवेश कर कीमती गहने समेत लाखों की चोरी कर ली.
राजधानी पटना में इन दिनों चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है. शनिवार की रात चोरों ने पटनासिटी के मालसलामी थाना में एक कारोबारी के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार गृह स्वामी परिवार समेत जिले से बाहर गए थे. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने बड़ी आसानी से मुख्यद्वार का ताला तोड़कर घर मे प्रवेश कर कीमती गहने समेत लाखों की चोरी कर ली.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी कारोबारी भोला प्रसाद ने स्थानीय थाना को दी. वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.