पटनाः राजधानी में चोरों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि बीएन कॉलेज के कैंपस में घुसकर कॉलेज के बाथरूम से दर्जनभर नल चुराकर भाग गए. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कॉलेज के प्राचार्य ने पीरबहोर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है.
कॉलेज के बाथरूम से नलों की चोरी
दरअसल बीएन कॉलेज के बाउंड्री वाले कई जगह बारिश के पानी से गिर गए थे. जिसका चोरों ने फायदा उठाया. बीएन कॉलेज के अंदर घुसने के लिए पहले तो चोरों ने कॉलेज का ग्रिल तोड़ा और उसके बाद कॉलेज कैंपस में घुस गए. जहां से चोरों ने कॉलेज के बाथरूम से महंगे दर्जनों नल चुरा लिए. इसकी जानकारी कॉलेज प्रशासन को गुरुवार को हुई.
राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद, बीएन कॉलेज में घुसकर की दर्जनों नलों की चोरी - बीएन कॉलेज के प्राचार्य राजकिशोर प्रसाद
राजधानी पटना में बारिश के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर कॉलेज और स्कूलों को बंद कर दिया गया था और इसी दौरान कॉलेज कैंपस में चोरों ने घुसकर कॉलेज कैंपस में लगे महंगे दर्जनों नल चुरा लिए.
ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे चोर
राजधानी पटना में बारिश के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर कॉलेज और स्कूलों को बंद कर दिया गया था और इसी दौरान कॉलेज कैंपस में चोरों ने घुसकर कॉलेज कैंपस में लगे महंगे दर्जनों नल चुरा लिए. गुरुवार को जब बीएन कॉलेज खुला तब जाकर कॉलेज के प्राचार्य को इस मामले की जानकारी मिली.
थाने में रिपोर्ट दर्ज
घटना की जानकारी देते हुए बीएन कॉलेज के प्राचार्य राजकिशोर प्रसाद ने बताया इस घटना से वह भी शर्मसार हैं. अगर कॉलेज कैंपस का बाउंड्री वॉल ठीक होता तो कॉलेज कैंपस में इस तरह की घटना नहीं घटी होती. हालांकि घटना को लेकर कॉलेज के प्राचार्य ने पीरबहोर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है.