बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री के बॉडीगार्ड के घर चोरी, शादी में शामिल होने गए थे गांव - कृषि मंत्री के बॉडीगार्ड के घर चोरी

चोरों ने कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के बॉडीगार्ड कन्हैया सिंह के घर से दो लाख रुपए के सामान चुरा लिए. कन्हैया शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के राजवंशी नगर में रहते हैं. वह रिश्तेदार के यहां विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गांव गए थे.

theft in bodyguard house
कृषि मंत्री के बॉडीगार्ड के घर चोरी

By

Published : Dec 14, 2020, 4:25 PM IST

पटना: चोरों ने रविवार की रात कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के बॉडीगार्ड कन्हैया सिंह के घर में लाखों रुपए की चोरी की. इसके साथ ही चोरों ने उसी इलाके में बंद पड़े कई और घरों को भी निशाना बनाया. कन्हैया सिंह अपने एक रिश्तेदार के घर विवाह में शामिल होने के लिए गांव गए हुए थे.

कृषि मंत्री के बॉडीगार्ड के घर चोरी

पड़ोसी ने फोन कर दी चोरी की सूचना
कन्हैया शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के राजवंशी नगर के फ्लैट संख्या 282/400 में 8 साल से रह रहे हैं. वह अपने संबंधी के घर शादी में शामिल होने गांव गए थे. पड़ोसी ने कन्हैया को उनके घर हुई चोरी की जानकारी दी. इसके बाद कन्हैया पटना पहुंचे.

चोरी के बाद बिखरा पड़ा घर का सामान.

"चोरों ने मेरे घर से दो लाख रुपए से अधिक के सामान की चोरी की है. ज्वेलरी, लैपटॉप, मोबाइल फोन, कैश, कपड़े और बर्तन सबकुछ चोर ले गए."- कन्हैया सिंह, अंगरक्षक, कृषि मंत्री

चोरों ने रविवार की रात पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के कई घरों को निशाना बनाया. चोरों ने बंद पड़े घरों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सामान चुरा लिए. शास्त्री नगर थाना की पुलिस चोरों की खोज में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details