पटना:राजधानी पटना में चोरों का आतंक जारी है. पटनासिटी बाईपास थाना क्षेत्र के महादेव स्थान से कुछ दूरी पर दुकान में चोरी हो गई. वेंडिलेटर तोड़कर किराना की दुकान में रखे 70 हजार रुपये नगद उड़ा ले गए. घटना की सूचना पुलिस को दे दी है. इस पूरे मामले में पुलिस खंगाल रही है.
पढ़ें:पटना: आय से अधिक संपत्ति मामले में कृषि निर्देशक के घर छापेमारी
तिजोरी से रुपया गायब
पीड़ित दुकानदार राकेश कुमार जब अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है. वहीं दुकान के गल्ले को तोड़कर उसमें रखे 70 हजार नगद रुपये गायब है. दुकानदार ने इसकी सूचना बाईपास थाना की पुलिस को दी.
पढ़ें:दरभंगा: बाइक लूटपाट के दौरान अपराधियों ने मारी गोली, घायल पटना रेफर
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. हालांकि थाना से महज कुछ दूरी पर चोरी की वारदात से व्यवसाय वर्ग पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाकर आक्रोश जताया है.