पटना(बेऊर):राजधानी में चोरों का मनोबल चरम पर है. ताजा मामला बेऊर थाना क्षेत्र के शिवजी नगर का है. जहां चोरों ने पिछले दो दिनों में 6 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ किया. घटना से लोगों में दहशत का माहौल है.
पटना: 48 घंटें में बेऊर इलाके के 6 घरों में लाखों की चोरी, इलाके में दहशत - Theft in Patna
बेऊर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर चोरों का आतंक देखने को मिल रहा है. लगातार दो दिन चोरों ने वारदात को अंजाम दिया और 6 घरों में चोरी की.
चोरों की तस्वीर सीएटीवी में कैद हो गई है. स्थानीय लोगों की मानें तो चोरों ने सभी घरों से कीमती जेवरात चोरी कर लिए. यह घटना बेऊर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर शिवाजी नगर में घटित हुई है. इलाके में चोरों के आतंक से लोग परेशान हैं.
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक हृदयानंद सिंग, रिटायर मुख्य अभियंता बीपी सिंह, जेल सिपाही समेत 6 लोगों के घर चोरी हुई है. बताया जाता है कि बीते रात चोरों ने एक के बाद एक तीन घरों में चोरी की. एक दिन पहले भी तीन घरों को निशाना बनाया था. दोनों ही दिन चोर लगभग 6 से 7 लाख के सामान लेकर उड़ गए. घटना के बाद फुलवारीशरीफ डीएसपी ने पहुंचकर मामले को जानकारी ली. उन्होंने अपराधियों को जल्द पकड़ने आश्वासन दिया.