बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में चोरों का आतंक जारी, मोबाइल दुकान से की लाखों की चोरी - patna crime news

पटना के मसौढ़ी में फिर से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोरों ने मोबाइल की दुकान को अपना निशाना बनाया है. मोबाइल की दुकान से चोरों ने लाखों का मोबाइल और मोबाइल से जुड़े सामान चुराये हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

theft in patna
theft in patna

By

Published : Feb 4, 2021, 5:56 PM IST

पटना: एक तरफ पुलिस जहां लगातार अपराध और आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में लगी हुई है. वहीं दूसरी तरफ अपराधी हर वक्त पुलिस की तमाम कोशिशों पर पानी फेरने में लगे रहते हैं. ताजा मामला मसौढ़ी स्थित एक मोबाइल दुकान का है. जहां चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

लाखों की चोरी
दुकानदार की माने तो उसके दुकान से लगभग दो लाख का मोबाइल और मोबाइल से जुड़े समान की चोरी हुई है. आपको बता दें कि इन दिनों मसौढ़ी में चोरों ने उत्पात मचा रखा है. चोरों ने दुकान का शटर उखाड़ कर दुकान में चोरी की.

यह भी पढ़ें- 6 अरब डकार गए जिलों के DEO! शिक्षा विभाग ने जारी किया रिमाइंडर

पुलिस कर रही जांच
पीड़ित के मुताबिक हर रोज की तरह बुधवार को भी रात में वो अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था. और सुबह जब वो दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि उसके दुकान का शटर उखड़ा हुआ है. मसौढ़ी थानाध्यक्ष रंजीत रजक के बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details