पटना: एक तरफ पुलिस जहां लगातार अपराध और आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में लगी हुई है. वहीं दूसरी तरफ अपराधी हर वक्त पुलिस की तमाम कोशिशों पर पानी फेरने में लगे रहते हैं. ताजा मामला मसौढ़ी स्थित एक मोबाइल दुकान का है. जहां चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
लाखों की चोरी
दुकानदार की माने तो उसके दुकान से लगभग दो लाख का मोबाइल और मोबाइल से जुड़े समान की चोरी हुई है. आपको बता दें कि इन दिनों मसौढ़ी में चोरों ने उत्पात मचा रखा है. चोरों ने दुकान का शटर उखाड़ कर दुकान में चोरी की.