पटना:राजधानी पटना में एक शादी समारोह के दौरान दुल्हन की बहन के जेवरात उड़ाने वाले बदमाश को पुलिस ने (Thief arrested in Patna) गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास चोरी के जेवरात भी बरामद हुए है. बता दें कि घटना बिक्रम थाने की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल हिरासत में भेजा है. गिरफ्तार चोर की पहचान बिक्रम थाने के डोमनिया पुल निवासी उपेंद्र सोनी के 19 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें:पटना में चोरों का आतंक, सरकारी स्कूल के लैब में किया हाथ साफ
जानकारी के अनुसार बीते 19 फरवरी को रेखा देवी नाम की महिला अपनी बहन की शादी में डोमनिया पुल आई हुई थी. शादी समारोह के दौरान महिला के जेवरात चोरी हो गए. जिसकी शिकायत महिला ने बिक्रम थाने में दर्ज कराई. इसके बाद बिक्रम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने जांच के आदेश दिए थे. इसकी क्रम में पुलिस को बिक्रम बाजार के पास एक लड़का संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया. पुलिस को देख आरोपी भागने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे पीछा करके पकड़ लिया.