बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दानापुर में जदयू नेत्री के फ्लैट में चोरी की कोशिश, पुलिस जांच में जुटी - दानापुर में जदयू नेता के घर चोरी की कोशिश

लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद की चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही हैं. दानापुर में गुरुवार की देर रात चोरों ने जदयू नेत्री के फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी करने की कोशिश की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दानापुर में जदयू नेता के घर चोरी की कोशिश
दानापुर में जदयू नेता के घर चोरी की कोशिश

By

Published : May 28, 2021, 12:51 PM IST

पटना:दानापुर में गुरुवार की देर रात चोरों ने रूपसपुर थाने के आईएएस कॉलोनी स्थित अपार्टमेंट के एक फ्लैट के कमरे का ताला तोड़ चोरी करने का कोशिश की. यह फ्लैट जदयू नेत्री प्रो. तृप्ति सिंह का है. हालांकि ताला टूटा नहीं. घटना की सूचना के बाद जदयू नेत्री ने रुपसपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें :दानापुर: बरसात से पहले नालों की सफाई, नगर परिषद ने हटवाया अतिक्रमण

जदयू नेत्री ने थाने में दर्ज करायी शिकायत
प्राथमिकी में प्रो. तृप्ति सिंह ने बताया कि बीती रात चोरों ने मेरे टॉप फ्लोर स्थित एक कमरे का ताला तोड़ने का प्रयास किया. ताला नहीं टूटने की वजह से चोरी की घटना नहीं घटी. उन्होंने बताया कि एक माह पूर्व इस अपार्टमेंट में चोरों ने तीन फ्लैटों के ताले तोड़कर लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली थी.

इसे भी पढ़ें :कीचड़ से पटा दानापुर पीपापुल का पहुंच पथ, लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
रुपसपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि फ्लैट मालकिन प्रोफेसर तृप्ति वर्मा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details