बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में दान पेटी चोरी की कोशिश पटना: राजधानी पटना मेंबाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर से दान पेटी चोरी करने का प्रयास (Theft attempt in Biteshwar Nath Temple Bihta) किया गया. बिहटा थाना क्षेत्र में मंदिर में चोरी करते हुए युवती समेत चार लोगों का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं मौके से एक लोहे के रॉड को भी बरामद किया गया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. साथ ही सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः Nalanda Crime: बदमाशों के दो गुटों के बीच अंधाधुंध फायरिंग, एक युवक को लगी गोली
शिव मंदिर में चोरी का प्रयास:महाशिवरात्रि के पावन पर्व से पहले बिहटा स्थित शिव मंदिर से दान पेटी चोरी करने का प्रयास किया गया. महादेवा सड़क पर स्थित अतिप्राचीन बाबा बिटेश्वरनाथ महाधाम मंदिर के दान पेटी के चोरी का प्रयास अज्ञात चोरों के द्वारा किया गया. जहां देर रात मंदिर के मुख्य द्वार के पास रखे हुए दान पेटी को पहले उखाड़ने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाया. उसके बाद बंद ताला को तोड़ने की कोशिश की गई. तभी रात के समय मंदिर के मुख्य पुजारी महंत जमुना दास की नींद खुल गई. महंत के नींद खुलने के बाद सभी चोर वहां से भाग खड़े हुए. उसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से मंदिर प्रशासन की तरफ से एक लोहे का रॉड को बरामद किया है. पंडित ने बताया कि यह लोह का रॉड चोरों के द्वारा लाया गया है.
युवती समेत तीन लोग शामिल:इधर, मंदिर में लगे सीसीटीवी में चोरी की कोशिश करते हुए पूरी घटना कैद हो गई. सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा गया कि घटना को अंजाम देने के लिए एक युवती और उसके साथ अन्य तीन युवक आए थे. सीसीटीवी वाले वीडियो में दिख रहा है कि सभी लोग मंदिर के मुख्य द्वार के पास इकट्ठा होते हैं. उसके बाद मंदिर के बाहर लगे दान पेटी को पहले उखाड़ने की कोशिश करते हैं. कोशिश में विफल होने के बाद लोहे के रॉड से ताला तोड़ने का प्रयास करते हैं. तभी मंदिर में सोए मुख्य पुजारी की नींद खुल जाती है. जब वह बाहर देखता है. तब एक युवती और एक लड़का मंदिर के पास बैठा हुआ पाया जाता है. उसके बाद भी पूजारी कुछ समझ नहीं पाते हैं. जब पुजारी को देखकर मौके से सभी लोग फरार हो जाते हैं तब पुजारी को शक होता है तो जाकर देखता है कि मंदिर का दान पेटी अपने जगह से हटा हुआ है. इसके साथ ही ताला तोड़ने की कोशिश की गई है.
चोरी की कोशिश नाकाम:मुख्य पुजारी जमुना प्रसाद दास ने बताया कि देर रात मंदिर के बाहर रखे दान पेटी चोरी करने का प्रयास किया गया. जहां चोरों के विफल होने के बाद रात के 3 बजे के आसपास जब मेरी नींद खुली. उसी समय देखा कि मंदिर के बाहर एक युवती और एक लड़का बैठा हुआ है. उस समय मुझे भी नहीं पता था कि मंदिर में चोरी करने आया था. लेकिन जब उनदोनों ने हमें देखा उसके बाद मौके से दोनों भागने लगे. उसके बाद शक के आधार पर जाकर मेन गेटे के पास तो पता चला कि मंदिर के दान पेटी के साथ छेड़छाड़ की गई है. पुजारी ने बताया कि मंदिर के दान पेटी से एक भी रुपया गायब नहीं हुआ है. वहीं चोरी करने आए लोगों ने एक लोहे का रॉड छोड़कर फरार हो गए.
सीसीटीवी कैमरे की जांच जारी:बिहटा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सनोवर खान ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली है कि मंदिर के दान पेटी का चोरी करने का प्रयास किया गया है. मंदिर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. इसके साथ ही थानाध्यक्ष ने बताया कि मंदिर प्रशासन की तरफ से लिखित आवेदन आने के बाद आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
"देर रात मंदिर के बाहर रखे दान पेटी चोरी करने का प्रयास किया गया. जब रात में जागे तो देखा कि एक युवक और एक युवती मंदिर के गेट पर बैठे हुए हैं. उस समय मुझे भी नहीं पता था कि मंदिर में चोरी करने पहुंचा है.. लेकिन जब उनदोनों ने हमें देखा तब वहां से फरार हो गए. उसके बाद शक के आधार पर जाकर मेन गेटे के पास जानकारी मिली कि मंदिर के दान पेटी के साथ छेड़छाड़ की गई है"- जमुना दास, पुजारी सह महंत बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर, बिहटा