बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Theft in Patna: बंद मकान का चोरों ने उठाया फायदा, 8 लाख के जेवर और 2 लाख कैश उड़ाए - etv bharat news

राजधानी पटना में एक बंद मकान में चोरों ने धावा बोल दिया. घर का ताला तोड़कर लाखों के गहने और कैश पर हाथ साफ किया. जानाकरी के बाद जब घर वाले वहां पहुंचे तो सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. पढ़ें पूरी खबर...

बंद मकान का चोरों ने उठाया फायदा
बंद मकान का चोरों ने उठाया फायदा

By

Published : Apr 4, 2023, 2:01 PM IST

पटनाःराजधानी के पटनासिटी से चोरी की घटना सामने आई है. जहां बाईपास थाना क्षेत्र के बाहरी धबलपुरा देवी स्थान के पास बीती रात एक में घर चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिस घर में ये चोरी हुई वो एक होटलकर्मी का घर बताया गया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःपटना में चोरों ने बंद मकान पर बोला धावा, जेवर समेत लाखों पर किया हाथ साफ

पड़ोसी ने दी मकान मालिक को सूचनाः बताया जाता है कि होटलकर्मी अनिकेत कुमार के घर से चोर दो लाख नकद समेत आठ लाख के गहने की चोरी कर फरार हो गए. वहीं पड़ोसी द्वारा चोरी की सूचना मिलने पर आनन-फानन में घर के लोग वहां पहुंचे तो देखा कि गोदरेज, बक्सा और पलंग सभी टूटा है. सब समान खाली पड़ा है. इसके बाद पीड़ित ने स्थानीय थाना को सूचना देकर मामले की जानकारी दी.

दस लाख की चोरी का अनुमानःमौके पर मौजूद दारोगा विनोद राम ने बताया कि घर और रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे से जांच की जा रही है. वहीं पीड़ित होटलकर्मी ने कहा कि रात में होटल में कार्यक्रम होने के कारण मुझे समय नहीं मिला. मां भी घर गई हुई थी घर में कोई नहीं रहने के कारण चोरों ने आसानी से ताला तोड़कर सब समान चोरी कर लिया. दो लाख रुपये और आठ लाख का जेवर चोरी हुआ है.

"होटल में कार्यकम था हम उसी में लगे थे घर पर आने का समय नहीं मिला. मां भी बहन के घर पर गई हुई थी. घर में कोई नहीं था, जिसका फायदा चोरों ने उठाया"- अनिकेत कुमार, पीड़ित होटलकर्मी

"घर और रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे से जांच की जा रही है. चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दो लाख रुपये और आठ लाख के जेवर चोरी होने की बात कही जा रही है"-विनोद राम, दारोगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details