पटनाःराजधानी के पटनासिटी से चोरी की घटना सामने आई है. जहां बाईपास थाना क्षेत्र के बाहरी धबलपुरा देवी स्थान के पास बीती रात एक में घर चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिस घर में ये चोरी हुई वो एक होटलकर्मी का घर बताया गया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःपटना में चोरों ने बंद मकान पर बोला धावा, जेवर समेत लाखों पर किया हाथ साफ
पड़ोसी ने दी मकान मालिक को सूचनाः बताया जाता है कि होटलकर्मी अनिकेत कुमार के घर से चोर दो लाख नकद समेत आठ लाख के गहने की चोरी कर फरार हो गए. वहीं पड़ोसी द्वारा चोरी की सूचना मिलने पर आनन-फानन में घर के लोग वहां पहुंचे तो देखा कि गोदरेज, बक्सा और पलंग सभी टूटा है. सब समान खाली पड़ा है. इसके बाद पीड़ित ने स्थानीय थाना को सूचना देकर मामले की जानकारी दी.