बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में चोरों का आतंक, होली की रात 4 घरों से लाखों की संपत्ति पर किया हाथ साफ

एक साथ 4 फ्लैट में चोरी की घटना की खबर से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कहा कि चोरी की घटना से पुलिस पेट्रोलिंग की पोल खुल गई है. बता दें कि होली की छुट्टी पर मकान मालिक सहित किराएदार भी घर को बंद करके अपने गांव गए हुए थे.

Patna
Patna

By

Published : Mar 11, 2020, 3:05 PM IST

पटना: जिले में चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है. होली की देर रात गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अलकापुरी में एक साथ 4 फ्लैटों को चोरों ने अपना निशाना बनाया. शातिर चोरों ने बेखौफ होकर फ्लैट में सो रहे एक व्यक्ति का दरवाजा बाहर से बंद कर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.

चोरों ने बंद पड़े घर को बनाया निशाना
वहीं, घटना की सूचना पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. एक साथ 4 फ्लैट में चोरी की घटना की खबर से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कहा कि चोरी की घटना से पुलिस पेट्रोलिंग की पोल खुल गई है. बता दें कि होली की छुट्टी पर मकान मालिक सहित किराएदार भी घर को बंद करके अपने गांव गए हुए थे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

लाखों की संपत्ति ले उड़े शातिर चोर
घर को खाली देख चोरों ने मकान को निशाना बनाया और लाखों की संपत्ति ले उड़े. बता दे कि होली के दौरान पुलिस ने लाख से दावे किए थे. लेकिन जिस तरह से कल बीती रात चोरों ने और आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. इससे पुलिस प्रशासन के सारे दावे खोखले ही साबित हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details