पटना:बिहार मेंपटना-हटिया एक्सप्रेस (Theft In Patna Hatia Express) में सफर कर रही महिला यात्री के बैग से चोरी हो गई. बताया जाता है कि बैग में करीब बीस हजार रुपये और कुछ महंगे जेवरात भी थे. पीड़ित महिला ने मसौढ़ी जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और छानबीन में जुट गई है. पीड़ित महिला झारखंड की रहने वाली है.
ये भी पढ़ें-पटना सिटी में हाजीपुर के डीएसपी राघव दयाल की बहन के घर में चोरी
मामले के बारे में जानकारी मिली है कि महिला कोडरमा से तारेगना आ रही थी. पीड़ित महिला ने तारेगना रेल थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. वहीं महिला की मानें कि तो वह पटना-हटिया एक्सप्रेस से कोडरमा से तारेगना आ रही थी. पीड़िता ने बताया कि बैग से चोरी का पता उसे तब चला, जब वह अपना बैग दवा खाने के लिए उठाई. जब उसने अपना बैग खोला तब जाकर देखा कि बैग से 20 हजार रुपए गायब हैं. उसके बाद पूरे बैग को खोलकर देखा तो उस बैग में रखे कुछ जेवरात भी गायब थे.
ये भी पढ़ें- पटना जंक्शन पर दो गुटों में झड़प, कई गाड़ियों के टूटे शीशे
फिलहाल पीड़ित महिला ने तारेगना रेल पुलिस (Taregna Railway Police) के पास पूरे मामले की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराई है. वहीं शिकायत मिलने के बाद रेलवे जीआरपी ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है.