पटना: बिहार में पिछले काफी दिनों से मौसम शुष्क बना रहा है. लेकिन अब दिन और रात के तापमान में गिरावट बढ़ती जा रही है, जिससे सर्दी का असर देखने को मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि विगत 24 घंटों में रात के तापमान में काफी गिरावट आई है. दिन के मुकाबले रात में सर्दी का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है. राज्य में 14 शहरों की सूची में सबसे न्यूनतम तापमान गया का 10.7 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. वहीं भागलपुर में 21.4 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग की किसानों को सलाह, गेहूं की बुवाई के लिए मौसम है उपयुक्त - Meteorologist Amit Sinha
सूबे में मौसम अभी भी शुष्क बना हुआ है. मौसम वैज्ञानिक अमित सिंह ने बताया कि सबसे अधिक तापमान भागलपुर में 21.4 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान गया में 10.7 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया है.
वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने दी जानकारी
मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि तीन ऐसे पहलू हैं, जो पोस्ट मॉनसून सीजन यानी अक्टूबर-नवंबर और दिसंबर में भी बारिश देखने को मिलता है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से चलने वाली हवा जो उत्तर भारत में पश्चिमी दिशा से प्रवेश करती है. उसे पश्चिमी विक्षोभ के नाम से भी जाना जाता है. जब कोई पश्चिमी विक्षोभ भारत में प्रवेश करता है तो, उत्तर भारत के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी एवं मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना रहती है.
पांच दिनों तक शुष्क ही बना रहेगा मौसम
इसके बाद जैसे-जैसे पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ता है उसके बाद पीछे से उत्तरी पश्चिमी दिशा से बर्फीली एवं ठंडी हवाएं चलती हैं. जिसे कड़ाके की ठंड पड़ने लगती है लेकिन इस वर्ष अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. अगर मौसम विभाग की मानें तो अभी चार से पांच दिनों तक मौसम शुष्क ही बना रहने के आसार हैं. मौसम के अनुमान के बीच किसानों को सलाह दी जाती है कि गेहूं की बुवाई शुरू करने के लिए मौसम बिल्कुल उपयुक्त है.