पटनाःतमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर हमला को लेकर विरोध शुरू हो गया है. ट्विटर पर #BihariMajdoor ट्रेंड करने लगा है. इस हैज टैग से ट्विटर पर कई वीडियो और फोटो शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें लोगों को सड़क पर दौड़ा दौड़ाकर मारा पीटा जा रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि लाठी डंडे और तलवार से लोगों को मारा-काटा जा रहा है. हलांकि इस वीडियो की क्या सच्चाई है, इसकी जांच करने का बिहार सरकार ने आदेश दिया है.
यह भी पढ़ेंःTamil Nadu Violence: 'तमिलनाडु में 12 बिहारी मजदूरों की हत्या', नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर बोले तेजस्वी- 'केंद्र से जांच करा लीजिए'
हिन्दी बोलने वालों पर हमलाः ट्विटर पर शेयर पोस्ट में लोगों का कहना है कि तमिलनाडु में हिन्दी बोलने वाले लोगों के साथ मारपीट की जा रही है. अब तक 15 लोगों की हत्या हो चुकी है. तमिलनाडु से आए बिहार आए मजदूरों ने भी इसकी जानकारी दी. हलांकि अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. तमिनलाडू पुलिस और बिहार पुलिस ने इसका खंडन किया है, जिसमें बताया जा रहा है कि इस तरह के वीडियो की जांच की जा रही है. लोगों के बीच भ्रम फैलाने का काम किया जा रहा है.
क्या कह रहे हैं लोगःशुभम शुक्ला (@ShubhamShuklaMP) नाम के एक यूजर ने पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा गया है ..'भैया मैं तमिलनाडु में सरकारी नौकरी करता हूं. ग्रुप डी में रहने वाले बिहारी को यहां मार डाला ' एक यूजर आसन (@Atulsingh_asan) ने लिखा है कि 'तमिलनाडु में लगातार बिहार के मजदूरों पर हो रहे हमले में अब तक करीब 12 मजदूरों की मौत हो चुकी है. अपनी जान बचाने के लिए यहां हजारों मजदूर एक रूम में बंद हो गए हैं. कम पैसे में मज़दूरी करने की वजह से मार पीट और हत्या की जा रही है.'
घटना को बताया जा रहा है अफवाहः एक यूजर ने लिखा है कि 'तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले वाली खबर के बाद, ट्वीटर पर आज सुबह से ही #BihariMajdoor ट्रेंड कर रहा. बता दें कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की हत्या मामले को अफवाह बताया जा रहा है.' इस तरह के का ट्विट सामने आने के बाद से लोगों में भ्रम की स्थिति उतपन्न हो रही है. जिसको लेकर लोगों नें दहशत का माहौल हो गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि वहां हिन्दी बोलने वालों का मारा जा रहा है. वहां के लोगों का मानना है कि बाहर के लोग तमिलनाडु में आकर नौकरी कर रहे हैं, जिससे वहां के लोगों को नौकरी नहीं मिलती है.
डिप्टी सीएम ने भी बताया अफवाहः बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्विट कर इस खबर को अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी, बीजेपी समर्थित मीडिया और इनके नेताओं का तथ्य और सत्य से कोई नाता नहीं है. इनकी झूठ फिर पकड़ी गयी. भ्रम, झूठ, नफ़रत, हिंसा और अफवाह फैलाना ही भाजपाइयों का मुख्य धंधा और पूजी है. किसी भी देशहितैषी व्यक्ति को समाज में द्वैष व भ्रम नहीं फैलाना चाहिए. तेजस्वी यादव ने वहीं तमिलनाडु पुलिस ने भी वीडियो जारी कर इस घटना को अफवाह बताया है.
बिहार की विशेष टीम करेगी जांचः ADG मुख्यालय से जितेंद्र सिंह गंगवार ने भी इसको लेकर बयान जारी किया है. गंगवार ने बताया कि तमिलनाडु पुलिस ने वीडियो जारी को फर्जी बताया है. पुलिस बिहार के लोगों से पता करने की कोशिश कर रही है कि कहीं कोई दिक्कत तो नहीं है. अब तक ऐसी कोई बात प्रकाश में नहीं आई है. इसकी जांच कराई जा रही है. बिहार से इसके लिए विशेष टीम तमिलनाडु जाएगी. जल्द ही इसके बारे में खुलासा किया जाएगा.