पटना:बिहार राज्य महिला आयोग में 31 अक्टूबर के बाद किसी भी मामले की सुनवाई नहीं होगी. यहां किसी मामले का रजिस्ट्रेशन भी नहीं किया जाएगा. इसके पीछे वजह है कि आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा सहित सात सदस्यों का कार्यकाल इस महीने की आखिरी तारीख को समाप्त हो जाएगा.
31 अक्टूबर के बाद राज्य महिला आयोग में नहीं होगी मामले की सुनवाई, जानिए वजह - Tenure of dilmani mishra
राज्य महिला आयोग में 31 अक्टूबर के बाद नई केस की सुनवाई नहीं होगी, क्योंकि आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा के साथ 7 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. हालांकि महिला आयोग कि अध्यक्ष ने कहा कि अभी कई केसों की सुनवाई हो रही है.
ऐसे में 31 अक्टूबर के बाद जब तक आयोग का पुर्नगठन नहीं होगा, तब तक किसी केस की सुनवाई नहीं होगी. हालांकि महिला आयोग का कार्यालय खुला रहेगा. महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने बताया कि फिलहाल आयोग अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण केस का निपटारा 31 अक्टूबर के पहले करने में जुटा है. कई पुरानी और महत्वपूर्ण केस की फाइलों को खोल कर दोनों पक्षों को बुलाने के बाद मामले का निपटारा करवाया जा रहा है. इसके लिए हर दिन आयोग में सुनवाई जारी है.
कार्यकाल पूरा होने के कारण कार्य स्थगित
बता दें कि 2017 में दिलमणि मिश्रा को राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया था. उनके कार्यकाल का 3 साल पूरा होने जा रहा है. उनके कार्यकाल की समाप्ती के बाद जबतक नए अध्यक्ष का चुनाव नहीं होगा, तब तक कार्य स्थगित रहेगा.