पटना (दानापुर):भारतीय रेल किसानों के व्यवसाय को बढ़ाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को भारतीय रेल की दूसरी किसान स्पेशल ट्रेन का परिचालन गया. इस ट्रेन को बरौनी से टाटानगर के बीच वाया बोकारो स्टील सिटी, हटिया तक चलाने का शुरुआत की गई है. इस ट्रेन से दूध की सप्लाई की जाएगी.
भारतीय रेल ने दूसरी किसान स्पेशल ट्रेन का किया परिचालन, जाने खासियत
पटना में गुरुवार को भारतीय रेल की दूसरी किसान स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया. इसकी शुरुआत पूर्व मध्य रेल के बरौनी से टाटानगर के बीच की गई है.
स्पेशल ट्रेन का परिचालन
वहीं, इस स्पेशल ट्रेन की ओर से बोकारो स्टील सिटी, हटिया और टाटानगर के लिए दूध की सप्लाई की जायेगी. इस स्पेशल ट्रेन में मिल्क भान के चार टैंकर होंगे. जिनमें से एक-एक टैंकर बोकारो स्टील सिटी और हटिया के लिए होगा. जबकि दो टैंकर दूध टाटानगर के लिए होगा. दूध के परिवहन के लिए इस किसान स्पेशल ट्रेन का परिचालन बरौनी से टाटानगर के बीच एक दिन छोड़कर किया जायेगा. इस स्पेशल ट्रेन में दूध के 4 टैंकर और लगेज ब्रेक वैन के 2 डिब्बे होंगे.
खाद्य सामग्रियों की करा सकते हैं बुकिंग
भारतीय रेल की ओर से किसानों के लिए एक विशेष कदम उठाते हुए देवलाली (नासिक रोड) से दानापुर के बीच पहली किसान स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरु किया गया था. इस ट्रेन में किसान अपनी सब्जियां, फल और अन्य खाद्य सामग्रियों की बुकिंग करा सकते हैं. भारतीय रेल की दूसरी किसान स्पेशल ट्रेन का परिचालन पूर्व मध्य रेल के बरौनी से टाटानगर के बीच प्रारंभ किया गया है. इस स्पेशल ट्रेन की ओर से कई जगहों के लिए दूध की सप्लाई की जायेगी.