पटनाः राजधानी पटना सहित प्रदेश के विभिन्न जगहों पर लगातार ठंड पड़ रही है. ठंड से आम आदमी ही नहीं बल्कि अब जानवर भी परेशान होने लगे हैं. राजधानी स्थित पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के चिकित्सालय में सैकड़ों की संख्या में लोग अपने पालतू जानवर को वेटरनरी डॉक्टर से दिखाने पहुंच रहे हैं. ज्यादातर जानवरों को दस्त की समस्या हो रही है.
जानवरों के शरीर पर डाल दें गर्म कपड़ा
वेटनरी डॉक्टर पल्लव शेखर का कहना है कि ठंड के कारण कोल्ड इंड्यूस (दस्त) की शिकायत जानवरों में ज्यादा हो गई है. कहीं ना कहीं जानवरों को ठंडे स्थान से बचाना जरूरी होता है. उन्होंने कहा कि पशुपालक को इस हालत में घबराने की जरूरत नहीं है. सारी व्यवस्था हमारे चिकित्सालय में है. निश्चित तौर पर जो भी जानवरों को पाल रहे हैं, ठंड के समय में खानपान पर विशेष ध्यान रखें. साथ ही जानवरों को किसी न किसी तरह का गर्म कपड़ा जरूर उनके शरीर पर डाल दें.