पटनाः हाईकोर्ट के आदेश पर मानवाधिकार आयोग की टीम पटना सिटी के अगमकुआं स्थित NMCH (नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल) का निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान पटना AIIMS के निदेशक भी मौजूद थे. NMCH के अधीक्षक कार्यालय में बैठक चल रही थी, जिसमें अस्पताल की वर्तमान स्थिति पर चर्चा हो रही थी. इस बीच, एक गंभीर हालत में अस्पताल परिसर में कोरोना मरीज बेड के लिए चार घंटे से जमीन पर तड़प रहा था.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में 24 घंटे में मिले 10,455 संक्रमित, 3577 ने दी कोरोना को मात
हकीकत से कराया रू-ब-रू
चार घंटे तक मरीज का बेटा डॉक्टरों से अस्पताल में भर्ती करने के लिए गुहार लगाता रहा, लेकिन सिर्फ एक ही जवाब मिला कि अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं है. लेकिन अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान आनन-फानन में अस्पताल के स्ट्रेचर ब्वॉय ने पीड़ित मरीज को जमीन से उठाकर वार्ड में भर्ती किया. दूसरी तरफ, जब मानवाधिकार आयोग व डॉक्टरों की टीम जब अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची. उस दौरान एक अन्य मृत मरीज के परिजनों ने टीम को अस्पताल की लापरवाही से अवगत कराया.